21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rouekela News: देवगां पेट्रोल पंप से 116 पेटी जिलेटिन व अन्य विस्फोटक लदी वैन बरामद

Rouekela News: देवगां पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने विस्फोटक लदी वैन जब्त किया है. इतमा में सील किये गये गोदाम से यह विस्फोटक परिवहन किये जाने की आशंका है.

Rouekela News: विस्फोटकों से लदी एक वैन को रघुनाथपाली पुलिस ने रविवार की दोपहर देवगां स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया है. वैन में करीब 116 पेटी जिलेटिन सहित अन्य विस्फोटक लदे थे. यह विस्फोटक बड़गां के उसी इतमा गोदाम से लाये गये थे, जिसे पुलिस ने पिछले दिनों सील कर दिया है. ऐसे में कैसे यह विस्फोटक बगैर जानकारी के परिवहन किये जा रहे थे, इसकी जांच चल रही है. गोदाम के मालिक श्रवण अग्रवाल और वैन के चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. वैन को जब्त कर रघुनाथपाली थाना में रखा गया है.

जीएसटी की टीम भी पहुंची, घर से कंप्यूटर ले जाकर की जा रही है जांच

पुलिस की ओर से इन विस्फोटकों की बरामदगी के बाद मामले में जीएसटी की भी इंट्री हुई है. जीएसटी डिप्टी कमिश्नर जगदीश शाह की अगुआई में अधिकारियों की एक टीम इसकी अलग से जांच कर रही है. गोदाम मालिक श्रवण अग्रवाल के बसंती कॉलोनी स्थित घर जाकर टीम ने एक कंप्यूटर जब्त किया है. आगे की जांच चल रही है.

केबलांग से विस्फोटक लूट मामले में भी श्रवण से हुई थी पूछताछ

27 मई को केबलांग थाना क्षेत्र में विस्फोटकों से लदी वैन को नक्सलियों द्वारा लूटे जाने के बाद मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने श्रवण अग्रवाल से भी पूछताछ की थी. जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था. हालांकि पुलिस की नजर उसपर बनी हुई थी और रविवार को उसे देवगां पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया.

पुलिस ने दो वैन पकड़ा, एक के कागजात सही पाये गये

मौके से पुलिस को दो वैन मिली. हालांकि एक वैन का दस्तावेज सही था, जिस कारण उसे छोड़ दिया गया. लेकिन दूसरी वैन का दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने उक्त वैन को जब्त कर लिया है.

विस्फोटकों के परिवहन में एसओपी का नहीं हुआ पालन

पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि यह विस्फोटक किन कारणों से और किन परिस्थितियों में परिवहन किये जा रहे थे. हालांकि यह स्पष्ट है कि इसके परिवहन के दौरान एसओपी का पालन नहीं किया गया. ऐसे समय में जब पुलिस से लेकर एनआइए तक विस्फोटकों के लूट के मामले की जांच कर रही है और बड़गां स्थित गोदाम को सील रखा गया है, तो फिर विस्फोटक कैसे परिवहन हो रहा था इसकी गहराई से जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel