Sambalpur News: बरगढ़ जिले के गंधमार्दन थाना क्षेत्र के गंधमार्दन रिजर्व फॉरेस्ट में सीपीआइ माओवादी के सशस्त्र कैडरों के जमा होने की खुफिया जानकारी के आधार पर डीवीएफ बरगढ़ ने 30 मई को एक तलाशी अभियान शुरू किया था. इस तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री और विस्फोटक बरामद किये गये हैं. सोमवार को प्रेसवार्ता में एसपी प्रह्लाद सहाय मीणा ने यह जानकारी दी.
जिलेटिन, वॉकी-टॉकी, चार्जर व दैनिक उपयोग का सामान भी मिला
उन्होंने बताया कि बरामद सामग्रियों में विस्फोटक सामग्री जैसे जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर, संचार उपकरण जैसे वॉकी-टॉकी, चार्जर, मोबाइल चार्जर और अन्य सामग्री जैसे बैग, मच्छरदानी, टार्पोलिन, छाता, रेडियो सेट और दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं. एसपी श्री मीणा ने बताया कि ओडिशा पुलिस के डीजीपी ने सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है. बढ़ती पुलिस उपस्थिति और विकासात्मक पहलों के कारण, माओवादी इस क्षेत्र में जन समर्थन खो रहे हैं और परिणामस्वरूप प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं.भुवनेश्वर : 50 लाख रुपये मूल्य के हाथी के दो दांत जब्त, तस्कर गिरफ्तार
ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल को मिली सफलता भुवनेश्वर. ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कुल 50 लाख रुपये मूल्य के हाथी के दो दांत जब्त किए हैं और वन्यजीवों के अंगों की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी. संदिग्ध की पहचान बौद्ध जिले के चरदा गांव निवासी प्रमोद परिदा के रूप में हुई है. बयान में कहा गया है कि उसे रविवार शाम करीब सात बजे बौद्ध जिले के तेलीबांधा चाक के पास हाथी के दांत के साथ गिरफ्तार किया गया. बयान के अनुसार, एसटीएफ टीम ने बौद्ध जिले के वन अधिकारियों की मदद से बौद्ध-सोनपुर रोड (एनएच-57) पर तेलीबांधा चाक के पास छापेमारी की और परिदा को पकड़ लिया तथा हाथी दांत के टुकड़े जब्त कर लिये. जब्त किये गये हाथी के दांत के टुकड़ों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों के साथ सहायक वन संरक्षक (एसीएफ), बौद्ध को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है