23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: कला व संस्कृति के क्षेत्र में झारसुगुड़ा की एक अलग पहचान: दीपाली दास

Jharsuguda News: मां सरस्वती व सांई राम महिला संगठन के स्टार नाइट में फैशन शो, माडलिंग व डांस प्रतियोगिता से लोगों का जमकर मनोरंजन हुआ.

Jharsuguda News: कला व संस्कृति के क्षेत्र में झारसुगुड़ा शहर की अपनी एक अलग पहचान रही है. इस पहचान को बनाये रखने के लिए शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करना कलाकारों को उनकी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर प्रदान करने में सहायक बनाता है. झारसुगुड़ा स्टार नाइट के की ओर से आयोजित रंगारंग कार्यक्रम की जितनी सरहाना की जाये, वो कम है. यह बातें झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक दीपाली दास ने झारसुगुड़ा स्टार नाइट के पुरस्कार वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि कही.

ट्रांसजेंडरों का फैशन शो रहा आकर्षण

बेहरामाल स्थित नव दास ऑडिटोरियम हॉल में मां सरस्वती महिला संगठन व सांई राम महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्टार नाइट में बच्चों के फैशन शो, माडलिंग, डांस प्रतियोगिता के साथ-साथ ट्रांसजेंडरों का फैशन शो शामिल था. कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर झारसुगुड़ा के पूर्व नगरपाल व वरिष्ठ बीजद नेता तापस रायचौधरी, पूर्व नगरपाल व जिला बीजद अध्यक्ष हरीश गणात्रा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष त्रिनाथ गुआल व वरिष्ठ अधिवक्ता सह शहर बीजद अध्यक्ष संदीप अवस्थी, प्रकाश राणा, सतपाल सिंह प्रमुख ने योगदान देते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में बच्चों ने फैशन शो से जमकर तालियां बटोरी. संध्या समय ट्रांसजेंडरों के फैशन शो का जलवा ही अलग था.

सब जूनियर सोलो डांस में त्रिसा, समृद्धि और आकांक्षा बनीं विजेता

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली द्वारा दिये गये निर्णय में सब जूनियर सोलो डांस में त्रिशा अग्रवाल, समृद्धि साहू व आकांक्षा प्रधान क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता रहीं. जूनियर सोलो डांस में हिमांशु मलिक, स्मारिका शतपथी व इशिका सेन प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता रहे. इसी तरह सीनियर सोलो डांस में कमल केवट प्रथम, मानष पाढ़ी द्वितीय व आकाश दास तृतीय स्थान पर रहे. फैशन शो मे रेयांश कुमार व आराध्या महापात्र, साई मिश्रा व साई सामंतराय, तनिश मेहर व प्रसाद राम्यामी के साथ-साथ ट्रांसेजेंडर फैशन शो में सुमन किन्नर विजेता रहीं. इसके अलावा अन्य प्रतियोगियो में पिंकी सिंह, पूजा चौधरी व पद्मिनी सिंह भी प्रशंसा की पात्र रहीं. कार्यक्रम का संचालन चंचल दुआ द्वारा किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि दीपाली दास के साथ पार्षद नवनीत कौर, दीपा नायक, गीता राणा, सिमलक सिंह, अमन चर्टजी, आलोक पाणिग्राही, सुनीता सिंह व साहिल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel