21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: कुचिंडा में 90 वर्ष के फादर को डंडों व रॉड से पीटा, बंधक बना 2.8 लाख लूटे

Sambalpur News: कुचिंडा के चारभाटी में आठ नकाबपोष बदमाशों ने चर्च के फादर को बंधक बनाकर 2.8 लाख रुपये लूट लिये.

Sambalpur News: कुचिंडा ब्लॉक के चारभाटी में रहने वाले फादर सिल्विन केएस पर आठ नकाबपोश लुटेरों ने हमला कर 2.8 लाख रुपये लूट लिये. पिछले दो सालों में चर्च में इसी तरह लूटपाट की दो घटनाएं हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, फादर सिल्विन, फादर लिनस जज (उम्र 90 वर्ष) और रसोइया मार्क्लिन रीका के साथ रह रहे थे. शुक्रवार की रात कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर वे जाग गये. जैसे ही वे बाहर निकले. पास में छिपे 7-8 नकाबपोश लुटेरों ने उन पर डंडो व रॉड से हमला कर दिया.

चर्च के दो कर्मचारियों से की मारपीट, मोबाइल छीना

शोर सुनकर दो और कर्मचारी दौड़े, लेकिन लुटेरों ने उन पर भी हमला कर दिया. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. हमलावरों ने उनके हाथ-पैर बांध दिये और मोबाइल फोन छीन लिये. उन्होंने फादर सिल्विन के पास मौजूद 2.8 लाख रुपये लूट लिये. फादर लिनस को गंभीर चोटें आयी हैं. हमले के दौरान फादर सिल्विन और मार्क्लिन दोनों को भी चोटें आयी. सुबह करीब 4:00 बजे तीनों को इलाज के लिए कुचिंडा अस्पताल ले जाया गया. शनिवार की सुबह पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दो लुटेरों ने पहन रखी थी महिलाओं की पोशाक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरे स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे, जिससे पता चलता है कि वे आस-पास के इलाके के हो सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि लुटेरों में से दो ने महिलाओं की पोशाक पहनी हुई थी और पहचान छिपाने के लिए सभी ने अपने शरीर को पूरी तरह से ढका हुआ था. पुलिस ने पीड़ितों के चार मोबाइल फोन भी पास के एक जलाशय से बरामद किये, जहां लुटेरों ने उन्हें फेंक दिया था. इस हिंसक डकैती ने पुलिस की कार्यकुशलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं, खासकर इसलिए क्योंकि चर्चों को निशाना बनाकर की गयी ऐसी ही वारदातें पहले भी हो चुकी हैं. यह घटना अब कुचिंडा और आस-पास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel