21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rouekela News: पानपोष जगन्नाथ कॉलोनी में मॉनसून की दस्तक के साथ ही कृत्रिम बाढ़ की आशंका बढ़ी

Rouekela News: पानपोष जगन्नाथ कॉलोनी के निवासी ने आरएमसी पहुंच कर अपनी समस्याओं की अधिकारियों को जानकारी दी.

Rouekela News: पानपोष की जगन्नाथ कॉलोनी में प्रत्येक वर्ष मॉनसून की दस्तक के साथ ही कृत्रिम बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. इस बार भी लोगों में इसे लेकर चिंता देखी जा रही है. इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर कॉलोनी के निवासी शनिवार को राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त से मिलने पहुंचे. लेकिन आयुक्त से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी. हालांकि उनके कार्यालय को कॉलोनी के निवासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत करा दिया है. साथ ही कहा कि आगामी दिनों में आयुक्त से मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान किये जाने की मांग रखी जायेगी.

लंबे समय से हो रही जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग

कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि जगन्नाथ कॉलोनी में उचित वर्षा जल निकासी प्रणाली की व्यवस्था करने की मांग वे लंबे समय से करते रहे हैं. कॉलोनी में हर बार बरसात के मौसम में कृत्रिम बाढ़ की स्थिति देखी जाती है. जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से कई-कई दिनों तक कॉलोनी पानी में डूबी रहती है. जिससे यहां के निवासियों को भारी असुविधा होती है और उनके स्वास्थ्य को भी गंभीर खतरा होता है. आरएमसी की ओर से वर्षों से बार-बार आश्वासन दिये जाने के बावजूद इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई ठोस या प्रभावी कदम नहीं उठाये गये हैं. 2023 में प्रस्तावित नीलाद्री न्यू टाउन परियोजना के हिस्से के रूप में जल निकासी प्रणाली के निर्माण का काम शुरू किया गया था. लेकिन यह काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

निर्माण गतिविधियों के कारण बंद हो गया है नाला, नहीं निकलता है पानी

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्लॉटिंग और निर्माण गतिविधियों सहित निजी विकास के कारण आरएमसी द्वारा बनाये गये नाले का मार्ग बंद हो जाने से बारिश के पानी के प्राकृतिक प्रवाह में बाधा उत्पन्न हुई है. जिससे परियोजना क्षेत्र और जगन्नाथ कॉलोनी दोनों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है. बारिश में सड़कें जलमग्न हो जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं, कई बार घरों में भी पानी घुस जाता है. इससे गंभीर स्वच्छता संबंधी चिंताएं पैदा हो रही हैं और निवासियों की सेहत को खतरा हो रहा है. हालांकि आरएमसी ने अवरुद्ध नालियों को साफ करके अस्थायी राहत प्रदान करने के लिए अतीत में हस्तक्षेप किया है, लेकिन अब हम स्थायी समाधान की मांग करते हैं. मौके पर विजय प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार रथ, टिकेश्वर साहू, रामोतार अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, रेहाना खातून, नसीम अहमद, यूएन बल, प्रभात कुमार पंडा व अन्य मौजूद थे.

बारिश में होती है परेशानी

जगन्नथ कॉलोनी निवासी संतोष कुमार ने कहा कि हमारी कॉलोनी में 10-15 सालों से यह समस्या देखी जा रही है. इसकी शिकायत होने पर निगम से लेकर विभागीय अभियंता ने आकर समस्या देखी थी. काफी हद तक समस्या का समाधान भी हो सका था. लेकिन एक व्यक्ति के प्लॉट के कारण जल निकासी परियोजना शुरू नहीं हो पा रही है. जिससे प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में कृत्रिम बाढ़ का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel