Rourkela News: कचहरी रोड में एक्सिस बैंक के पास एक बिजली के खंभे पर तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना तड़के लगभग 3:00 से 4:00 बजे के बीच हुई. जिस कारण आस-पास के 6-7 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. बुधवार की सुबह इसकी सूचना पावर हाउस रोड टीपीओडब्ल्यूडीएल बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गयी. इसके बाद युद्ध स्तर पर काम करते हुए नये तार लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
मध्याह्न 3:00 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई
लगभग दोपहर तीन बजे घरों की लाइन को चालू किया गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. स्थानीय लोंगों का कहना है कि वर्तमान में मुख्य मार्ग के बिजली के खंभों पर कई तारों के जाल देखे जा रहे हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा बना रहता है. बिजली विभाग के अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही इंटरनेट और केबल के तारों को भी खंभों पर सुरक्षित तरीके से लगाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
बंडामुंडा डी केबिन में स्ट्रीट लाइट की हुई मरम्मत
बंडामुंडा डी केबिन के निचली क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से स्ट्रीट लाइटें खराब थीं, जिससे इलाके में अंधेरा छा जाता था. इस अंधेरे के कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय निवासियों ने बताया कि खराब स्ट्रीट लाइट की वजह से कई बार लोग अंधेरे में फिसल कर गिर चुके हैं. महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वहीं, कोचिंग जाने वाले बच्चे भी खुद को असुरक्षित महसूस करते थे. एक स्थानीय युवक ने बताया कि संबंधित विभाग को शिकायत दी गयी थी. बुधवार को 15 दिनों के बाद विभागीय कर्मचारी मरम्मत करने के लिए पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है