26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आइजीएच में हुई क्षेत्र की पहली 360 डिग्री सर्वाइकल स्पाइन की सफल सर्जरी

Rourkela News: आरएसपी के इस्पात जनरल अस्पताल में पहली 360 डिग्री सर्वाइकल स्पाइन की सफल सर्जरी की गयी है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) ने क्षेत्र की पहली 360 डिग्री सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी. यह सर्जरी झारखंड के 23 वर्षीय युवक पर की गयी. युवक की 11 जून, 2025 को एक सड़क दुर्घटना के बाद रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी.

चिकित्सकों की टीम ने नौ घंटे तक स्पाइनल फिक्सेशन सर्जरी की

न्यूरो सर्जन डॉ मनोज कुमार देव के नेतृत्व में की गयी जांच में सी4-सी5 स्तर पर ग्रीवा रीढ़ की एक ग्रेड II अव्यवस्था का पता चला. रोगी की मां और बड़े भाई के साथ परामर्श युवक की जटिल सर्जरी की गयी. डॉ देव की टीम के सहयोग से करीब 9 घंटे तक स्पाइनल फिक्सेशन सर्जरी गयी. इसमें डॉ संजुक्ता पाणिग्रही, डॉ स्मिता कुजूर के अलावा ऑपरेशन थियेटर की टीम का सहयोग रहा. रोगी की वित्तीय समस्याओं के मद्देनजर, एएमआर आईटी फार्मेसी ने आवश्यक सर्जिकल प्रत्यारोपण और दवाओं के समय पर प्रावधान को रियायती दरों पर उपलब्ध कराया. सर्जरी के एक सप्ताह के भीतर, युवक के दाहिने पैर में हलचल वापस आ गयी, सभी अंगों में ताकत बढ़ गयी. अस्पताल में रहने के दौरान 40 प्रतिशत कार्यात्मक सुधार दिखा. चिकित्सा सेवा में उसकी प्रगति जारी है.

आरसीएम में इन-हाउस विकसित परीक्षण सुविधा का उद्घाटन

राउरकेला इस्पात संयंत्र के केंद्रीयकृत रखरखाव (यांत्रिक) विभाग के मरमत भवन में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मैकेनिकल एवं शॉप्स), आरएन राजेंद्रन द्वारा सुरक्षा वाल्वों के लिए इन-हाउस विकसित परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया गया. अपने संबोधन में राजेंद्रन ने पूरे संयंत्र में आत्मनिर्भरता, परिचालन दक्षता और सुरक्षा मानकों को बढ़ाने में ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया. नवनिर्मित सुविधा को सुरक्षा वाल्वों के सुचारू और कुशल परीक्षण को सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस आंतरिक क्षमता से रखरखाव कार्यों में टर्नअराउंड समय और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel