Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस एससी सेल के नवनियुक्त चेयरमैन दिवाकर दीप के पदभार संभालने के बाद उनकी अगुवाई में शुक्रवार को जिला एससी सेल की प्रथम सांगठनिक बैठक तथा विचार संगोष्ठी सेक्टर-21 स्थित कांग्रेस भवन के समक्ष स्थित मैदान में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष मानस मल्लिक ने योगदान दिया.
कांग्रेस ही अनुसूचित जाति के लोगों की हितैषी पार्टी
राउरकेला एससी सेल के अध्यक्ष दिवाकर दीप ने कहा कि कांग्रेस ही अनुसूचित जाति के लोगों की हितैषी है. विगत दिनों में जब कांग्रेस का शासन था, तब देश से लेकर प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाती थी. लेकिन जब से केंद्र में तथा पिछले एक साल से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, दबे-कुचले लोगों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है. उन्होंने एससी समाज के लाेगों से एकजुटता तथा जागरुकता का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यदि वे लोग एकजुट व जागरूक नहीं होंगे, ताे आजादी से पहले राजा-महाराजा के शासन में जिस तरह से उनका दमन किया जाता था, वैसा ही दमन फिर से शुरू हो जायेगा. उन्होंंने उपस्थित जनता से जय भीम व जय कांग्रेस का नारा लगवाने के बाद अपने भाषण की समाप्ति की. अन्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष रवि राय ने भी एससी समाज काे एकजुट होने तथा एससी उम्मीदवार के लिए आरक्षित रघुनाथपाली विधानसभा में आगामी चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने का आह्वान किया.
राज्य में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर जताया आक्रोश
मुख्य अतिथि और अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष मानस मलिक ने ओडिशा के वर्तमान हालात, बालेश्वर एफएम कॉलेज की छात्रा आत्महत्या की घटना में सरकार की भूमिका और पुरी बलंगा की छात्रा को केरोसिन से आग लगाने की घटना में दोषियों को गिरफ्तार करने में सरकार की विफलता पर अपना आक्रोश जताया. अन्य में पूर्व प्रदेश महासचिव प्रबोध दास, पूर्व प्रदेश महासचिव साबिर हुसैन, युवा नेता शिबू दीप, सेवादल सदस्य बुलू दास, बनमाली बिशोई, आदेश सुना, राजू जयपुरिया, विनोद तांती, प्रदेश अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गजेंद्र तांती ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करनेवाली महिला नेता अमृत कौर ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी में वापसी की. उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन युवा नेता शिबू दीप ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है