Rourkela News: झारखंड के बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा पल्ली के धर्मगुरुओं पर गत नौ जून को कुछ अपराधियों ने जानलेवा हमला कर उनसे छह लाख रुपये की लूटपाट की थी. इस मामले में संलिप्तता के आरोप में अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य दिलीप बरवा, विकास केरकेट्टा, अमित केरकेट्टा, सुनील लखवा और दीपक सिंह की गिरफ्तारी बुधवार को की गयी. इसमें से दिलीप बरवा व सुनील लखवा ओडिशा के हाथीबाड़ी थाना अंचल व विकास केरकेट्टा संबलपुर जिला के कुचिंडा थाना अंचल का निवासी है. वहीं अन्य दो आरोपी झारखंड के सिमडेगा अंचल के निवासी हैं. मामले में तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
नौ जून को समसेरा पल्ली के धर्मगुरुओं पर हमला कर छह लाख रुपये की हुई थी लूट
सिमडेगा एसपी एम अर्शी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि यह घटना 09 जून 2025 को हुई थी, जब कुछ अज्ञात अपराधियों ने समसेरा पल्ली के धर्मगुरुओं पर हमला कर छह लाख रुपये की नकदी लूट ली थी. इस घटना के बाद बोलबा थाना कांड संख्या 09/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. घटना के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर वरीय डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) का गठन किया गया. पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा में छापेमारी कर इस मामले में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों के पास से नकद रुपये, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप बरवा के पास से 9000 रुपये नगद, आठ जोड़ी हैंड ग्लव्स, मास्क, हेडबैंड, कपड़े, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए. विकास केरकेट्टा के पास से 5000 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन, सुनील लखवा के पास 4000 रुपये नगद और मोबाइल फोन, अमित केरकेट्टा के पास 3000 रुपये नगद और मोबाइल फोन तथा दीपक सिंह के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार इस गिरोह का एक और सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में झारखंड और ओडिशा के विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी एम अर्शी ने यह भी जानकारी दी कि यह गिरोह पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है. इस सफल कार्रवाई के लिए एसपी ने जांच टीम को 20,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. इस प्रेस वार्ता में राउरकेला पुलिस जिला के एक डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल थे.
झारबहाल इलाके के चर्च में डकैती में थे शामिल
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में ब्राह्मणी तरंग थाना अंचल के झारबहाल इलाके में जून 2024 में हुई डकैती में भी ये आरोपी शामिल थे. इस इलाके के चर्च के मुख्य द्वार को तोड़ने के बाद पादरियों के कमरे में बदमाश घुसे थे. वहां मौजूद पादरी अलोइस जालक्सो (72) और निरियल बिलुंग (52) पर लाठी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. फादर जालक्सो ने बताया था कि जब वह सो रहे थे, तभी बदमाश ग्रिल का दरवाजा तोड़कर चर्च में घुस आये. फादर बिलुंग ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें बांध दिया और जब वे चिल्लाये, तो उन्होंने हमला कर दिया. जिसके बाद लाखो रुपयों की रकम लूटकर फरार हो गये थे.इसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने की थी एसपी व डीआइजी से मुलाकात
बदमाशाें द्वारा चर्चों को निशाना बनाने को लेकर 25 जून को राउरकेला व सुंदरगढ़ के ईसाई समुदाय के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने डीआइजी बृजेश कुमार राय व एसपी नितेश वाधवानी से मुलाकात की थी. इस तरह की घटनाओं की रोकथाम करने के लिए प्रभावी पहल का अनुरोध किया गया था. राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने बताया कि झारखंड और ओडिशा पुलिस के संयुक्त अभियान में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में लगातार दूसरे राज्यों की पुलिस से बातचीत चल रही थी. ऐसी घटना संबलपुर और झारखंड के चर्च में भी हुई थी. जिसमें पूरा गैंग शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है