Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के पास ईब सेतु से दुर्लगा, तालपटिया होते हुए कोलाबीरा से पाटनपाली तक राष्ट्रीय राजमार्ग-49 को जोड़ने वाली निर्माणाधीन बाईपास सड़क किसानों के लिए अभिशाप बन गयी है. पिछले कुछ वर्षों में जमा लाखों टन राख बारिश के पानी के साथ बहकर आसपास के खेतों में जमा हो गयी है, जिससे फसलें बर्बाद हो गयी हैं.
झारसुगुड़ा सदर, किरमिरा और कोलाबीरा ब्लॉक में भारी नुकसान
झारसुगुड़ा सदर ब्लॉक, किरमिरा ब्लॉक और कोलाबीरा ब्लॉक में सैकड़ों एकड़ जमीन में राख की परत फैली हुई है, जिससे फसलें बर्बाद हो गयी हैं. क्षेत्र के जलाशयाें में भी राख की मोटी परतें जमा हो गयी हैं, जिससे लोगों को स्नान करने में परेशानी हो रही है. साथ ही जलाशयों में मछली पालन भी प्रभावित हुआ है. लोगों का कहना है कि राख के असर से वायु प्रदूषित होगी और मिट्टी की उर्वरता खत्म हो जायेगी, जिससे आने वाले कई सालों तक इन जमीनों पर खेती संभव नहीं होगी. जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद किसानों की जमीन में दबी राख हटायी जा रही है. प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए कदम उठाने का वादा किया गया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मुआवजा कितना होगा और कैसे दिया जायेगा. किसान चिंतित हैं कि उन्हें फसल उत्पादन के लिए लिये गये ऋण को चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं महिला स्वयं सहायता समूहों ने बैंक से ऋण लेकर मछली पालन शुरू किया है, लेकिन अब वे उस ऋण को कैसे चुकायेंगी, यह उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है.फ्लाई ऐश में गाय फंसी, ग्रामीणों में आक्रोश
कोलाबीरा प्रखंड के केलडामाल में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास सड़क पर फैक्ट्री का कचरा (फ्लाई ऐश) डाल दिया गया है. भारी बारिश के कारण यह कीचड़ में तब्दील हो गया है. गुरुवार को इस कीचड़ में एक गाय फंस गयी, जिसका केवल सिर और पीठ का ऊपरी हिस्सा ही दिखायी दे रहा था. फ्लाई ऐश के दलदल में गाय के फंसने की खबर मिलने पर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गयी. उन्होंने जल्द से जल्द कूड़े को हटाने की मांग की. गाय फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ग्रामीण इस घटना को लेकर प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है