Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में शनिवार की रात नौ से एक बजे (चार घंटे) तक हुई लगातार बारिश के कारण चारों ओर पानी -पानी हो गया है. मुख्य मार्ग पर दो फुट तक पानी बहता दिखाई दिया. जबकि कई घरों में पानी घुस गया है. शहर के मंगल बाजार, बुरोमाल, पुरानी बस्ती, बेहरा माल, बढ़इमुंडा, पहाड़ी मंदिर अंचल, रेलवे कॉलोनी, बीटीएम, तेलीभाटा, एकाताली, सरबाहाल आदि क्षेत्रों के घरों में पानी भर गया. शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित कई दुकानों और होटलों में भी पानी भर गया.
अस्पताल में भी भरा पानी, विधायक ने लिया जायजा
बीजू एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित विजय लक्ष्मी हीरो शो रूम व बगल में स्थित मोतीलाल यादव मेमोरियल हाॅस्पिटल में भी पानी भर गया था.बारिश के कारण उपजे हालात को देखते हुए प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. शहर में पानी निकासी की सुचारु व्यवस्था नहीं होने से ही शहर भर में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. झारसुगुड़ा के विधायक टंकधर त्रिपाठी रविवार की सुबह कोलाबीरा, लैयकरा, किरमिरा और झारसुगुड़ा ब्लॉक के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रशासन और विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया. बारिश के कारण जिले के झारसुगुड़ा, कोलाबीरा, किरमिरा, लैयकरा ब्लॉक में बहने वाले नदी-नालों में पानी बढ़ गया है. तेज पानी की धार में कई सड़कें भी बह गयी हैं, जिससे आवागमन बंद हो गया है. कोलाबीरा में तो कुछ गांव पूरी तरह से पानी से घिरने के कारण उनका संपर्क दूसरी जगहों से कट गया है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
घरों में घुसा दूषित पानी, नाराज लोगों ने रास्ता रोका
सरबाहाल रोड के किनारे स्थित वार्ड नंबर-3 के घरों में नाली का दूषित पानी घुसने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है. घरों में रखी सामग्री, टीवी, फ्रिज समेत अन्य उपकरण खराब हो गये हैं. लोगों ने इसकी सूचना पार्षद वंदना मुंदड़ा को दी, जिन्होंने तुरंत वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पार्षद बंदना मुंद़ड़ा ने पाया कि रोड के दूसरी ओर वार्ड नंबर-22 के अंतर्गत एक खाली जमीन पर कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने ह्यूम पाइप डलवाकर अपने पुत्र के लिए दुकान बनाकर दिया है. उक्त पाइप से पानी सुचारु रूप से नहीं निकल पा रहा था, जिससे शनिवार की रात हुई मूसलधार बारिश के बाद पानी के साथ गंदा पानी कई घरों में घुस गया. इससे नाराज अंचल के लोगों ने पार्षद वंदना मुंदड़ा के नेतृत्व में रास्ता रोको आंदोलन शुरू कर दिया. सूचना पाकर नगरपाललिका, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं था. बाद में नगरपालिका प्रबंधन ने उक्त ह्यूम पाइप को निकालने का आश्वासन दिया और अस्थायी रूप से पानी निकासी की तत्काल व्यवस्था शुरू की, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. करीब दो घंटे बाद रास्ता रोको आंदोलन समाप्त हुआ.
मकान ढहा, मलबे में दबकर स्कूटी व बाइक क्षतिग्रस्त
रात नौ बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश में झारसुगुड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर-19 के हटरीपाड़ा में स्थित दिवंगत राजकुमार मिश्रा का मकान भरभरा कर ढह गया. मकान का मलबा गली में फैल गया. साथ ही यह सामने स्थित मोहम्मद मुस्तकीम के मकान पर गिरा, जिससे उसकी रेलिंग और दरवाजा टूट गया. उनके घर के बाहर रखी एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल मलबे में दब गयी. रात को घर गिरने से बिजली के खंभे और तार टूट गये. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करायी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पार्षद तरंग दुबे, भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू थिरानी, विकल्प तिवारी, रोशन तुलसियान और तरन डिडवाना घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और नगरपालिका प्रबंधन को इस बारे में सूचित किया और गली से मकान का मलबा हटाने और बिजली के खंभे और तार को दुरुस्त कराने का अनुरोध विभागीय अधिकारियों से किया. झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी भी पूरे शहर में वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी लेते रहे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सभी वार्डों में जाकर नुकसान की पूरी जानकारी प्राप्त करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है