Jharsuguda News: ओडिशा में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर बीटीएम प्रांगण में विकास मेला-2025 का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संसदीय कार्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ मुकेश महालिंग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित तथा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने किया.
समृद्ध और विकसित ओडिशा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
डॉ मुकेश महालिंग ने कहा कि राज्य सरकार समृद्ध, विकसित और आधुनिक ओडिशा के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. डबल इंजन सरकार में किये गये 21 में से 11 वादे पहले वर्ष में ही पूरे किये जा चुके हैं. शेष 10 वादे भी जल्द ही पूरे किये जायेंगे. ओरमास एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह में डॉ महालिंग ने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य में विकास के क्षेत्र में एक नये युग की शुरुआत होने जा रही है. विकास मेला सरकार के एक साल के शासन के रिपोर्ट कार्ड जैसा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता की सरकार का लक्ष्य गरीब वर्ग को विकास की मुख्य धारा में शामिल करना है. राज्य सरकार ओडिशा को देश का प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
डबल इंजन सरकार ने किसानों, महिलाओं के साथ ही हर वर्ग का किया विकास
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि एवं किसानों के विकास की दिशा में कदम उठाकर, सुभद्रा योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर, श्रीमंदिर के चारों दरवाजे खोलकर और आयुष्मान योजना के माध्यम से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाकर अपने वादों को पूरा किया. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है. सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के क्षेत्र में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.विकास वाहन को किया गया रवाना
विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है. आयुष्मान योजना, सुभद्रा योजना और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि जैसी विभिन्न योजनाएं सरकार की प्रतिबद्धता का संकेत हैं. इस अवसर पर अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर विकास वाहन को रवाना किया. इस अवसर पर सुभद्रा शक्ति पारंपरिक खाद्य मेला का भी उद्घाटन किया गया. अतिथियों ने 15 लोगों को चार डिसमिल जमीन के पट्टे दिये. शिक्षा के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गयी योजना के तहत 16 अनाथ बच्चों को वित्तीय सहायता के रूप में 2.52 लाख रुपये दिये गये. निबंध लेखन और चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है