Rourkela News: राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मुकेश महालिंग शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राउरकेला पहुंचे. सुबह राउरकेला रेलवे स्टेशन पर रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-6 स्थित आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर का दौरा किया. वहां आयोजित बैठक में मंत्री ने जन आरोग्य मंदिर के प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. विधायक दुर्गा चरण तांती ने भी स्वास्थ्य मंत्री को पिछले दिन अस्पताल के दौरे के दौरान मिली असुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी दी.
समाज के हर वर्ग के विकास को लेकर बनायी जा रही योजना
अस्पताल में आयोजित समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ महालिंग ने सरकार द्वारा शुरू की गयी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, गोपबंधु आरोग्य योजना और आयुष्मान वयो वंदना योजना के लिए तैयार किये गये नये एकल कार्ड भी लाभार्थियों को वितरित किये. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद विकास की नयी धारा शुरू हुई है. समाज के हर वर्ग के विकास को लेकर योजना बनायी जा रही है. अंत्योदय गृह योजना के माध्यम से अब तक 48 हजार आशा कर्मियों को आवास मिला है. यह कार्ड वितरण प्रक्रिया आगामी तीन-चार महीने तक चलेगा. आज के कार्यक्रम में भी आरोग्य योजना, गोपबंधु आरोग्य योजना और आयुष्मान वयो वंदना योजना के लाभुकों को कार्ड वितरण किया गया है. ओडिशा के 3.92 कराेड़ लोगों को यह कार्ड मिलेगा. जिसमें पूरे भारत के 29 हजार से भी अधिक अस्पतालों में कैशलेस इलाज का लाभ मिलेगा. लाभुकों के इलाज के लिए कोई भी अस्पताल मना नहीं कर सकता.
70 साल से अधिक उम्र के लाभुकों काे वयो वंदना योजना का मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वयो वंदना योजना में 70 साल से अधिक उम्र के लाभुकों काे इसका लाभ मिलेगा. जिसमें सभी बुजुर्ग लाभुकों को इसका लाभ मिलेगा. मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के लिए भी यह कार्ड बनाया है. फिलहाल कार्ड वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा. फिर भी यदि किसी को यह कार्ड नहीं मिला है ताे आधार कार्ड नंबर, पुराना हेल्थ कार्ड व राशन कार्ड है ताे वे इसका नंबर दिखाकर देश भर के 29 हजार से अधिक निजी व सरकारी अस्पतालों में इसका लाभ उठा सकते हैं. यदि कोई अस्पताल इलाज करने में इंकार करता है ताे इस कार्ड में टोल फ्री नंबर भी है, जिस पर शिकायत की जा सकती है. ऐसे अस्पतालों के खिलाफ ऐसी शिकायत मिली तो उसका लाइसेंस रद कर दिया जायेगा.
इलाज के अभाव में एक व्यक्ति की मौत का मामला भी उठा
हालांकि इस दौरान मीडिया कर्मियों ने आयुष्मान कार्ड से राउरकेला के एक व्यक्ति का इलाज न होने तथा उसकी मौत होने का मामला भी उठाया. जिस पर मंत्री ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया, बल्कि कहा कि उनके पास अभी तक वैसी कोई शिकायत नहीं पहुंची है. इस कार्यक्रम में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, सुंदरगढ़ जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन, एडीएम आशुतोष कुलकर्णी, पूर्व विधायक शंकर ओराम व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है