Rourkela News: स्मार्ट सिटी में विगत कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सुबह से लेकर दाेपहर तक तेज धूप रहती है. लेकिन शाम ढलने के बाद कभी हल्की, तो कभी तेज बारिश हो रही है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को सुबह से लेकर दोपहर तक तेज धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे. वहीं शाम ढलने के बाद मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी. जिसके बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी. साथ ही ओला भी गिरने लगे.
स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
इस दौरान तेज हवा चलने से कई स्थानों पर पेड़ गिर गये. कुछ स्थानों पर पेड़ की डालियां टूट कर गिर गयीं. इससे सड़क पर आवागमन बाधित रहा. उदितनगर स्थित पुलिस मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास एक आम के पेड़ की डाल गिर गयी. इसी तरह सिविल टाउनशिप स्थित लायंस आइ हॉस्पिटल के पास एक विशाल पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गयी और अंचल में घंटों बिजली गुल रही. कुछ देर बाद जेसीबी और अग्निशमन विभाग की मदद से पेड़ को सड़क से हटाया गया. पेड़ गिरने से एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी है. हालांकि इन हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बंडामुंडा : जामुन का पेड़ गिरने से रेलवे क्वार्टर क्षतिग्रस्त
बंडामुंडा में गुरुवार की शाम आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचायी. बी सेक्टर में रेलवे क्वार्टर के बाहर छोटे-छोटे पेड़ गिर गये और एक बड़ा जामुन का पेड़ गिरने से रेलवे क्वार्टर का एजबेस्टस टूट गया. जानकारी के अनुसार, बी सेक्टर के क्वार्टर नंबर-135 में डीजल शेड में कार्यरत टी तेशस्वर राव रहते हैं. इस क्वार्टर के पास एक विशालकाय जामुन का पेड़ है. टी तेशस्वर ने बताया कि गुरुवार शाम जब अपने क्वार्टर में बैठे थे, तभी अचानक जोरों की आवाज के साथ उनके क्वार्टर के आगे वाले रूम और रसोई रूम की छत पर कुछ गिरा. उस कमरे में राव की मां मौजूद थीं, जिन्हें मामूली चोटें आयी हैं. उन्होंने तुरंत आइओडब्ल्यू विभाग को सूचित किया. आइओडब्ल्यू के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ की टहनियां और कचरे को साफ कराया. शुक्रवार की सुबह बंडामुंडा आइओडब्ल्यू विभाग के एच बाघ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है