23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाजारों में कीचड़ से हुई परेशानी, सड़कों पर जलजमाव

Rourkela News: राउरकेला शहर में रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया. जिस वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

Rourkela News: राउरकेला शहर में रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया. जिस वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. भोर से ही बारिश शुरू हो गयी थी, जो दोपहर तक जारी रही. इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया और सब्जी बाजार कीचड़ से भर गया. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन बारिश के बाद हल्की ठंड का अहसास होने से कुछ राहत भी मिली.

चार जुलाई तक जारी रह सकता है बारिश का दौर

इस बारिश के कारण सब्जी बाजार में कीचड़ भर गया, जिससे सब्जी की खरीदारी करने में परेशानी हुई. खासकर ट्रैफिक गेट सब्जी बाजार, सेक्टर-19 इस्पात हाट, छेंड वीएसएस मार्केट में लोगों को बारिश के बीच कीचड़ से चलकर सब्जियां खरीदनी पड़ी. साथ ही लगातार बारिश से हल्की ठंड का भी अहसास होने लगा, जिससे लोगों ने चाय की चुस्की लगाकर आनंद लिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यहां पर बारिश का दौर आगामी चार जुलाई तक जारी रह सकता है.

राउरकेला-बंडामुंडा सड़क बारिश का पानी भरने से बनी जानलेवा

राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने रथ यात्रा कमेटियों के साथ तैयारी बैठक में सड़कों की मरम्मत का भरोसा दिया था. लेकिन रथ यात्रा निकलने के बाद भी सड़कों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. शहर की कई सड़कें अभी भी जर्जर हैं और उन पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. राउरकेला-बंडामुंडा मार्ग पर डीएसपी कार्यालय के पास सड़क बहुत ज्यादा खराब है. बारिश होने के बाद यह और भी खतरनाक हो गयी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने राउरकेला महानगर निगम से सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि राउरकेला महानगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो रही है.

ब्राह्मणी नदी में युवाओं की टोली ने पकड़ी मछली

झमाझम बारिश के बीच रविवार को वेदव्यास धाम में युवाओं ने ब्राह्मणी नदी में डुबकी लगायी और मछली पकड़ने का आनंद लिया. बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे युवकों को मछली पकड़ने में मदद मिली. विदित हाे कि शहर में नदी की छोटी मछलियों की मांग अधिक है. यह बाजार में 400 रुपये किलो तक बिक जाती हैं. खासकर सेक्टर-19 इस्पात हाट, सेक्टर-16 मछली मार्केट, सेक्टर-20 मछली मार्केट समेत कोयल नदी के बैकुंठ घाट के पास इन छोटी मछलियों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचते हैं. ऊपरी मुहाने पर तेज बारिश के कारण कोयल नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है. इस नदी का पानी वेदव्यास धाम में ब्राह्मणी नदी में मिलता है. पानी के तेज बहाव में मछलियां आ रही है, जिसे युवाओं ने पकड़ा.

बंडामुंडा : नाली जाम, लगातार बारिश से घरों में पानी घुसने का खतरा

बरसात में बंडामुंडा डी केबिन फिटनेस पार्क के पास नाली जाम हो गया है. नालियों के जाम होने से लोगों के घरों में पानी घुसने की स्थिति पैदा हो गयी है. जाम नालियों की सफाई को लेकर महानगर निगम गंभीर नहीं दिख रहा है. नाली जाम होने से बारिश होते ही नाली का पानी सड़कों व गलियों में बहने लगता है. नियमित रूप से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण यह समस्या बनी रहती है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश होने से स्थिति गंभीर हो जाती है. नाली जाम के कारण बस्ती में डेंगू, मलेरिया बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है. इसके बावजूद समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इधर, बारिश शुरू होने से जल- जमाव की स्थिति विकराल रूप ले सकती है. इससे लोग बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. लिहाजा इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग बस्ती के निवासी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel