Rourkela News: शहर में गुरुवार को दिन भर मौसम का मिजाज बदलता रहा. कभी धूप, तो कभी बारिश ने शहरवासियों को परेशान किया. लेकिन दोपहर 12:00 बजे के करीब हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से नगरपालिका की पोल खोल दी. मुख्य मार्ग में बांठुपाड़ा, मास्टर कॉलोनी, रानीबंध मुख्य मार्ग सहित तालकी पाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर में फिर से एक फुट से अधिक पानी भरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया.
नगरपालिका की ओर से नहीं उठाये जा रहे ठोस कदम, रोष
इसके अलावा आइटी कॉलोनी से माटी गेट के पास मुख्य मार्ग पर एक पेड़ की बड़ी सी टहनी टूट कर गिरने से यातायात प्रभावित हो गया. बार-बार कुछ जगहों पर पानी भरने के बाद भी नगरपालिका द्वारा ठोस कदम नहीं उठाने से लोगों में रोष है. नयी कार्यकारी अधिकारी के योगदान के बाद स्थानीय लोगों में भरोसा जगा था कि नगरपालिका सेवा में कोई आमूलचूल परिवर्तन होगा. लेकिन हालत पहले से बदतर होने की शिकायत अधिकतर पार्षदों द्वारा की जा रही है. पार्षदों का आरोप है कि अधिकारी के अधिकतर समय कार्यालय से नदारद रहने से कार्य में कोई प्रगति नहीं दिखायी पड़ रही है.
ब्रजराजनगर : बाढ़ पीड़ितों में बांटी गयी राहत सामग्री
ब्रजराजनगर में बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी गयी है. गत पांच तारीख को नगरपालिका क्षेत्र में रिकॉर्ड बारिश के कारण कृत्रिम बाढ़ आ गयी थी, जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया था और कुछ घर तबाह हो गये थे. इसे लेकर बुधवार को नगरपाल गोपाल सीतानी और कार्यकारी अधिकारी चंद्रमणि स्वांई की उपस्थिति में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की गयी.
झारसुगुड़ा : रेलवे स्टेशन की अस्थायी सड़क पर कीचड़ से परेशानी
झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम चल रहा है, लेकिन इस दौरान कई क्षेत्रों में रेलवे विभाग की अनदेखी की शिकायतें मिल रही हैं. रेलवे स्टेशन जानेवाले आरपीएफ रोड और आरएमएस रोड लंबे समय से बंद हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इस दौरान टिकट काउंटर के पास से स्टेशन जाने के लिए एक अस्थायी सड़क बनायी गयी है. लेकिन निर्माण कार्य और बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ भर जाने से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अस्थायी सड़क से आरपीएफ और आरएमएस कर्मचारी आवाजाही करते हैं, जबकि रोजाना कई लोग पत्र व अन्य सामान भेजने के लिए आरएमएस कार्यालय आते हैं. आम जनता द्वारा रेलवे विभाग से इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने की मांग की जा रही है, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
झारसुगुड़ा : भेड़ेन नदी में बहा एक्सिस बैंक का कर्मचारी, लापता
झारसुगुड़ा जिले के कोलाबीरा थाना अंतर्गत सोढामाल पंचायत स्थित महादेव पाली शिव मंदिर के पास भेड़ेन नदी के तेज बहाव में बहकर एक व्यक्ति लापता हो गया है. उसकी पहचान ब्रजराजनगर क्षेत्र के विकास साहू (27) के रूप में हुई है, जो झारसुगुड़ा एक्सिस बैंक में कार्यरत है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार काे ओडिशा बंद के आह्वान के कारण झारसुगुड़ा में सब कुछ बंद था. झारसुगुड़ा एक्सिस बैंक में कार्यरत विकास और तीन महिला कर्मचारियों सहित छह अन्य लोग सैर के लिए कोलाबीरा महादेव पाली रानीदरहा पहुंचे थे. जहां विकास तेज बहाव में बह गया. एक अन्य महिला को स्थानीय युवक ने बचा लिया. अग्निशमन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन विकास का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है