Rourkela News: राउरकेला शहर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. रविवार को सुबह से दाेपहर तक बारिश हुई. जबकि रात में बूंदाबांदी जारी रही. सोमवार को भोर से करीब दो घंटों तक हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर पानी- पानी हो गया. सुबह आठ बजे तक बारिश होती रही. इस दौरान इस्पातांचल के कई सेक्टरों व निगम अंचल में कई स्थानों पर घरों में पानी घुस गया. आठ बजे के बाद बारिश थमी. हालांकि दोपहर के बाद लोगों के घरों से पानी धीरे- धीरे निकलने लगा था. इस दाैरान इस्पात हाट, राउरकेला ट्रैफिक गेट मार्केट व झीरपानी साप्ताहिक हाट कीचड़ से सना रहा.
सड़कों के निर्माण में लापरवाही के कारण लोगों को हुई परेशानी
स्मार्ट सिटी राउरकेला में सड़कों के निर्माण में किन मानदंडों का पालन किया जाता है इसकी पोल बारिश में खुलती जा रही है. हाल यह है कि शहर के हर कोने में जलजमाव दिखाई दे रहा है. यह किसी खास जगह की समस्या नहीं, पूरे शहर की समस्या है. निर्माण के दौरान सही निगरानी नहीं होने से जैसे-तैसे सड़क बना दी गयी है. यही कारण है कि सड़क कहीं ऊंची है, तो कहीं नीची. ऐसी ही सड़क पर बारिश के मौसम में जलजमाव हो गया है. बरसात में जल-जमाव कई बीमारियों का कारण बनता है. आसपास मच्छरों को पनपने का माहौल मिल जाता है. शहर में फिलहाल मॉनसून की बारिश हो रही है जिसका अभी आंशिक असर दिख रहा है. आने वाले समय में जब बारिश और रफ्तार पकड़ेगी तो यही जलजमाव शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन जायेगा.
सरकारी विभाग खुद ही दिखे त्रस्त
जलजमाव की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद राउरकेला महानगर निगम का कार्यालय जहां से पूरे शहर को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं, उसके बाहर भी पानी जमा हुआ है. इतना ही नहीं उदितनगर स्थित पीएचइडी कार्यालय के बाहर गेट के पास जलजमाव है, जिस कारण कोई पैदल अंदर आ-जा नहीं सकता है. उदितनगर हाइस्कूल के बाहर भी यही स्थिति देखी जा रही है. जहां पर सड़क के एक बड़ हिस्से पर जलजमाव है. पॉवर हाउस रोड में भी लोगों को जलजमाव के बीच से ही आना-जाना पड़ रहा है. वेदव्यास धाम जानेवाले मार्ग पर भी जलजमाव है. फर्टिलाइजर इलाके में भी सड़क पर हर जगह जलजमाव की समस्या देखी जा रही है.
मरम्मत का अब वक्त भी नहीं
हॉकी विश्वकप 2023 के दौरान शहर के कायाकल्प करने का दावा करते हुए जगह-जगह निर्माण कार्य किए गये थे. लेकिन इनकी क्वालिटी से किस तरह समझौता किया गया है, वह वर्तमान बारिश में साफ दिख रहा है. सड़कों को एक बराबर बनाने की जगह जैसे-तैसे, ऊंचे-नीचे बनाकर छोड़ दिया गया है. नतीजतन कुछ हिस्सों से पानी निकासी हो जाती है जबकि जहां नीचे का हिस्सा होता है, वहां जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.
बंडामुंडा: बिसरा में रेलवे अंडर पास में भरा बारिश का पानी, आवागमन बाधित
बंडामुंडा और बिसरा में सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण पुराना बिसरा में रेलवे अंडरपास में लबालब पानी भर गया. यह रेलवे अंडरपास पुराना बिसरा, मोनको, डूडूरता, झारबेड़ा गांव को जोड़ता है. खासकर पैदल या बाइक से यात्रा कर रहे लोगों को सबसे ज्यादा असुविधा हुई. ग्रामीण को रास्ता बदलकर कई किलोमीटर घूम कर आवागमन करना पड़ा. पुराना बिसरा अंडरपास ब्रिज में जमा पानी की निकासी के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है. ग्रामीणों ने रेलवे से यहां पर जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है