Rourkela News: शहर के डेली मार्केट में आलू-प्याज, सब्जी, मछली, अंडा समेत दाल, चावल, आटा व अन्य सामान के थाेक गोदाम हैं. जिससे रात के समय यहां पर यह सामान लेकर भारी वाहन आते हैं तथा सुबह निकलते हैं. लेकिन इस दौरान कई भारी वाहन डेली मार्केट के पास मुख्य मार्ग पर ही खड़े रहते हैं, जिससे यह सड़क संकरी हो जाती है. जिससे बच्चों को लेकर जानेवाली स्कूल बस, टेंपो आदि जाम में फंस जाते हैं. जाम में फंसने के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में विलंब होने का भय सताता रहता है. वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.
डेली मार्केट से होकर आवागमन करते हैं एक दर्जन स्कूलों के वाहन
विदित हो कि शहर के डेली मार्केट से होकर सरस्वती विद्यामंदिर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, खालसा स्कूल, डीएवी स्कूल, कल्याणी देवी स्कूल, राष्ट्रीय विद्यालय से लेकर सेक्टर-19 हमीरपुर स्थित सेंट पाल स्कूल, कारमेल स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, डिसूजा स्कूल, ज्ञान ज्योति स्कूल समेत अन्य स्कूलों के बच्चे बस व टेंपो में जाते हैं. इसके अलावा शहर के मुख्य मार्ग समेत आसपास रहनेवाले अभिभावक भी अपने दोपहिया व चार पहिया वाहनों में बच्चों को लेकर जाते हैं. लेकिन थोक मंडी के लिए आये भारी वाहन माल खाली करने के बाद डेली मार्केट के पास ही पार्क करने से सड़क संकरी होने से अक्सर जाम की स्थिति देखी जाती है. स्थानीय प्रशासन से इसका समाधान करने की मांग हो रही है.
राउरकेला : लगातार बारिश से अलग-अलग स्थानों पर सड़कें खराब
शहर में विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश भले ही थम गयी है, लेकिन बारिश थमने के बाद कई स्थानों पर सड़कें जर्जर हो गयी हैं. इससे सड़क निर्माण में घटिया काम की पाेल खुल गयी है. रिंगरोड के पार्किंग चौक के पास तथा राउरकेला के नेशनल क्लब के पास सड़क पर गड्ढे हो गये हैं. जिससे लोगों को आना-जाना करने में परेशानी हो रही है. यह गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं. इसकी मरम्मत कराने के प्रति ध्यान देने की मांग विभागीय अधिकारियों से हाे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है