22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: हीराकुद बांध के गेट इस मॉनसूत्र ऋतु में पहली बार खोले गये, 13 जिलों में अलर्ट

Sambalpur News: संबलपुर जिले में महानदी पर बने हीराकुद बांध के गेट रविवार को इस मॉनसून ऋतु में पहली बार खोले गये.

Sambalpur News: ओडिशा के संबलपुर जिले में महानदी पर बने हीराकुद बांध के गेट इस साल की वर्षा ऋतु में रविवार को पहली बार खोले गये. इससे पहले अधिकारियों ने नदी के निचले इलाकों में स्थित जिलों को अलर्ट जारी किया था. मुख्य अभियंता एसके बेहरा ने बताया कि पारंपरिक पूजा के बाद इस मौसम में पहली बार बांध के गेट खोले गये. उन्होंने बताया कि हर साल की तरह सबसे पहले सात नंबर के गेट को खोला गया. बेहरा ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक कम से कम 20 ऐसे गेट खोल दिये गये.

छत्तीसगढ़ के ऊपरी इलाकों से बढ़ते जल प्रवाह के कारण लिया निर्णय

मुख्य अभियंता ने कहा कि लगातार बारिश और छत्तीसगढ़ के ऊपरी इलाकों से बढ़ते जल प्रवाह के कारण जलाशय में बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया. यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, अधिकारियों ने पहले चरण में दोपहर 12 बजे तक आठ गेट खोल दिये थे, लेकिन बाद में बाढ़ के पानी को निकालने के लिए कुछ और गेट खोलने का फैसला किया गया. इसके मुताबिक जलाशय में लगभग 2.50 लाख क्यूसेक पानी आया, जबकि 3.36 लाख क्यूसेक पानी की निकासी हुई. अधिकारी ने बताया कि हीराकुद बांध का पूर्ण जलाशय स्तर (एफआरएल) 630 फुट था और वर्तमान जल स्तर 610.04 फुट है. उन्होंने बताया कि महानदी में जलस्तर बढ़ने का कारण गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कलमा बैराज के 46 गेट खोला जाना है.

कटक के मुंडली बराज तक सोमवार की रात पहुंचेगा पानी

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, कटक समेत महानदी के निचले इलाकों में स्थित 13 जिलों को अलर्ट कर दिया गया है और लोगों को सलाह दी गयी है कि वे बाढ़ के पानी के नदी से गुजरने के दौरान नदी के पास न जायें. उन्होंने बताया कि नदी किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर के जरिये नदी की कगारों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. कटक के कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा कि जिला प्रशासन ने हीराकुद जलाशय से मौसम की पहली बाढ़ का पानी आने के मद्देनजर सभी संभव उपाय किये हैं. उन्होंने बताया कि हीराकुद से छोड़ा गया पानी सोमवार रात को मुंडली बराज तक पहुंचने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel