23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सामग्रियों की वास्तविक समय की जानकारी, विश्लेषण और नियंत्रण प्रदान करेगा डैशबोर्ड

Rourkela News: आरएसपी में सामग्री प्रबंधन दक्षता बढ़ाने के लिए इंट्रानेट-आधारित सामग्री प्रबंधन डैशबोर्ड का उद्घाटन निदेशक प्रभारी ने किया है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सामग्री प्रबंधन दक्षता बढ़ाने के लिए इंट्रानेट-आधारित सामग्री प्रबंधन का उद्घाटन आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने गोपबंधु सभागार में आयोजित 875वें सामूहिक संपर्क सभा के दौरान किया. यह नया लॉन्च किया गया डैशबोर्ड डिजिटलीकरण और कुशल सामग्री ट्रैकिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

केंद्रीकृत इंटरफेस के रूप में करेगा कार्य

आरएसपी इंट्रानेट पर होस्ट किया गया और आरएसपी पोर्टल के माध्यम से सुलभ, यह एक केंद्रीकृत इंटरफेस के रूप में कार्य करेगा, जो पूरे संयंत्र में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों पर वास्तविक समय की जानकारी, विश्लेषण और नियंत्रण प्रदान करेगा. गतिशील डेटा विजुअलाइजेशन सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया, इस डैशबोर्ड में कई परस्पर जुड़े (इंटरकनेक्टेड) ग्राफ हैं, जहां किसी एक पैरामीटर में बदलाव अन्य सभी ग्राफों में स्वतः प्रतिबिंबित होता है. यह उपयोगकर्ताओं को जैसा चाहें वैसे देखने का विकल्प प्रदान करता है, जिससे तदनुसार डेटा को बार चार्ट, लाइन ग्राफ या सारणीबद्ध प्रारूप में प्रदर्शित किया जा सकता है. इसके अलावा, उपयोगकर्ता गहन विश्लेषण और रिपोर्टिंग आवश्यकताओं के लिए विशिष्ट डेटासेट डाउनलोड कर सकते हैं.

सीएंडआइटी विभाग ने सामग्री प्रबंधन विभाग के समन्वय में किया है डिजाइन

डैशबोर्ड को कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी (सीएंडआइटी) विभाग द्वारा सामग्री प्रबंधन विभाग के साथ निकट समन्वय में डिजाइन और विकसित किया गया है. सीएंडआइटी की कोर टीम में शामिल उप महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) वीपी आर्य, सहायक महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) राजेश धर और यांत्रिकी सहयोगी (आइटी) दिलीप बेहरा ने मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) केके सेनगुप्ता के मार्गदर्शन में कार्य को निष्पादित किया. यह पहल आरएसपी की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक और बढ़ाया गया कदम है, जिसका उद्देश्य स्मार्ट प्रौद्योगिकी एकीकरण के माध्यम से परिचालन दक्षता और सूचित निर्णय लेने में सुधार करना है.

आरएसपी अधिकारी के बेटी ने राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के उप महाप्रबंधक (तकनीकी प्रकोष्ठ) मोहम्मद फराज अब्बासी और डॉ फ्लोरा हैदर की बेटी फातिमा अब्बासी ने द्वितीय ओडिशा राज्य ओपन निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल की महिला स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इस्पात नगरी का नाम रोशन किया है. राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन ओडिशा राइफल एसोसिएशन द्वारा उत्कल कराटे स्कूल शूटिंग रेंज और कलिंगा स्टेडियम शूटिंग रेंज में 26 से 29 जून, 2025 तक किया गया था. इस नवोदित प्रतिभा ने तालचेर राइफल क्लब द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता है. दिल्ली पब्लिक स्कूल, राउरकेला में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली यह युवा प्रतिभा खेलों के प्रति गहरी रुचि रखती है और भविष्य में और अधिक नाम कमाने के लिए इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel