24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा से एक दिन के अंतराल पर दिल्ली के लिए उड़ रहा विमान

Jharsuguda News: इंडिगो ने वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट से झारसुगुड़ा-दिल्ली रूट पर फेरा घटा दिया है. जिससे यात्रियों को वाया कोलकाता झारसुगुड़ा आना पड़ रहा है.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली-झारसुगुड़ा सेक्टर में प्रतिदिन इंडिगो की ओर से दैनिक विमान सेवा प्रदान की जा रही थी. लेकिन 15 जून से इस सेवा को एक दिन के अंतराल पर कर दिया गया है. जिससे दिल्ली से झारसुगुड़ा आने वाले और झारसुगुड़ा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिस दिन दिल्ली-झारसुगुड़ा सेक्टर में सीधी विमान सेवा नहीं होती, उस दिन यात्रियों को कोलकाता होकर यात्रा करनी पड़ती है.

दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान लोडिंग में दस प्रतिशत कमी को बताया जा रहा कारण

दिल्ली-झारसुगुड़ा सेक्टर में इंडिगो की विमान सेवा संकुचित होने का कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान लोडिंग में दस प्रतिशत कमी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह स्थिति आगामी अगस्त के अंत तक बनी रहेगी, जिसके बाद इंडिगो द्वारा दिल्ली-झारसुगुड़ा सेक्टर में पूर्ववत नियमित सीधी विमान सेवा जारी रहने की संभावना है. इस संबंध में इंडिगो के झारसुगुड़ा स्थित मैनेजर शकील खान से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 10 प्रतिशत उड़ान संचालन में कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि नियमित सीधी विमान सेवा सितंबर से सामान्य हो जायेगी.

जल्द शुरू हो सकती है स्पाइसजेट की विमान सेवा

जुलाई से दिल्ली-झारसुगुड़ा सेक्टर में बहुप्रतीक्षित दूसरी विमान सेवा शुरू होने के संकेत हैं. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है. वहीं पहले इस सेक्टर में विमान सेवा प्रदान करने वाली स्पाइसजेट एक बार फिर वापसी करने के लिए इच्छुक है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि जुलाई से दिल्ली-झारसुगुड़ा सेक्टर में नियमित सीधी विमान सेवा के लिए स्पाइसजेट द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिसमें स्पाइस जेट की फ्लाइट प्रतिदिन सुबह दिल्ली से उड़ान भरकर झारसुगुड़ा पहुंचेगी और आधे घंटे रुकने के बाद वापस लौटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel