Rourkela News : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा और कटक शहर की प्रसिद्ध बालि यात्रा को संगीत नाटक अकादमी की ‘राष्ट्रीय अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची’ में शामिल किया गया है. हाल ही में संगीत नाटक अकादमी ने देश भर के 10 प्रमुख त्योहारों और सांस्कृतिक आयोजनों को अपनी इस सूची में शामिल किया है, जिनमें पुरी की रथ यात्रा और कटक की बालि यात्रा भी शामिल हैं. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने रथ यात्रा को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने के लिए संस्कृति मंत्रालय को अपना नामांकन सौंपा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है