26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बाहुबली शिवलिंग के साथ कांवरियों का जत्था महादेवशाल रवाना

Rourkela News: वेदव्यास त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लेकर कांवरियों की टोली महादेवशाल रवाना हुई.

Rourkela News: झारखंड के महादेवशाल धाम में सावन की दूसरी सोमवार पर जलाभिषेक के लिए शुक्रवार को वेदव्यास त्रिवेणी संगम से जल लेकर कांवरियों का जत्था रवाना हुआ. आकर्षक कांवर के साथ कांवरियों की टोली ‘बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ से लेकर ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाकर जाती हुई नजर आयी. इस दौरान कांवरियों की एक टोली बाहुबली फिल्म के अंदाज में बड़ा शिवलिंग भी लेकर जाते देखी गयी.

सोमवार को महादेव का करेंगे जलाभिषेक

महादेवशाल में जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की टोली शुक्रवार सुबह से ही वेदव्यास त्रिवेणी संगम में पहुंचने लगी थी. इन कांवरियों में पश्चिम ओडिशा के अलग-अलग जिलों से लेकर पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती इलाकाें के कांवरिये भी शामिल थे. त्रिवेणी संगम से जल लेकर कांवरियों की टोली वेदव्यास, पानपोष से होकर शहर के मुख्य मार्ग व रिंगरोड से बंडामुंडा की ओर रवाना हुई. वहां से यह टोली रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार काे निकलेगी तथा शनिवार की रात भी अलग-अलग स्थानाें पर विश्राम करने के बाद रविवार को महादेवशाल पहुंचेगी. वहां पर दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक कर भोले बाबा से अपनी-अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की जायेगी. इस बार कांवरियों की टोली में युवा वर्ग और महिलाएं भी शामिल थीं. इस दौरान राउरकेला से लेकर बंडामुंडा व बिसरा तक कई सामाजिक संगठनों की ओर से सेवा शिविर लगाकर इन कांवरियों की सेवा की गयी.

बंडामुंडा में शिविर लगा की गयी कांवरियों की सेवा

महादेव शिव के प्रिय माह सावन की दूसरी सोमवारी 21 जुलाई को है. लंबे समय से बाबा का जलाभिषेक करने की तैयारी कर रहे रेलनगरी बंडामुंडा के श्रद्धालुओं में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड के महादेवशाल में जलाभिषेक करने के लिए बंडामुंडा, राउरकेला समेत आस-पास के अंचलों से शुक्रवार को कांवरियों का जत्था त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लेकर रवाना हुआ. वेदव्यास से जल उठाने के बाद यह जत्था पानपोष, उदितनगर, मुख्य मार्ग होते हुए फटा पाइप, कोयला गेट, तिलकानगर, बंडामुंडा डीजल चौक, बी सेक्टर शिव मंदिर, डी केबिन शिव मंदिर, बिसरा, भालूलता, जराईकेला होते हुए झारखंड की ओर रवाना हुआ. शुक्रवार व शनिवार को दो दिन पैदल चलकर यह जत्था रविवार को महादेवशाल पहुंचने के बाद सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करेगा. बंडामुंडा की मुख्य सड़क शुक्रवार को भोलेनाथ के नारों से गुंजायमान रहीं. कांवरियों का जत्था ‘बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है’, ‘भोले बाबा पार करेगा’, ‘हर-हर महादेव का जयकारा’ लगाते हुए चल रहा था. इस जत्थे में छोटी-बड़ी सभी आयु वर्ग के लोग शामिल थे. इसी तरह बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी पंचमुखी हनुमान मंदिर, इ सेक्टर मुख्य सड़क स्थित हनुमान मंदिर, बी सेक्टर शिव मंदिर, बी सेक्टर बाबा बजरंग दल, डी केबिन शिव मंदिर में जल लेकर जा रहे कांवरियों के लिए शिविर लगाकर चाय, बिस्कुट, पूड़ी-सब्जी वितरण समेत नहाने की विशेष व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel