Rourkela News: देव स्नान पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्मार्ट सिटी के विभिन्न स्थानों पर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए. निर्धारित समय सारिणी के अनुसार महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को पहंडी बिजे कर स्नान मंडप तक लाया गया. इसके पश्चात रीति-नीति के अनुसार 108 घड़ा सुगंधित जल से महाप्रभु जगन्नाथ समेत बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को स्नान कराया गया. इसके पश्चात भगवान ने शाम के समय गजानन वेश में भक्तों को दर्शन दिया. वहीं रात के समय महाप्रभु जगन्नाथ बीमार पड़ जाने के कारण भाई-बहन के साथ अणसर गृह में प्रवेश किये. वहां पर उनका उपचार चलेगा. इसके पश्चात आगामी 26 जून को महाप्रभु का नवयौवन वेश दर्शन हाेगा तथा अगले दिन 27 जून महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी. जिसमें महाप्रभु जगन्नाथ भाई-बहन के साथ रथ पर सवार हाेकर मौसीबाड़ी के लिए रवाना होंगे.
12 बजे सार्वजनिक भोग, 1:00 बजे पहु़ड़ का आयोजन
राउरकेला सेक्टर-3 स्थित अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर में देवस्नान पूर्णिमा पर धार्मिक अनुष्ठान निर्धारित समय के अनुसार संपन्न हुए. प्रातः 4:45 बजे द्वार-फीटा नीति, मंगल आरती, प्रातः 5:20 बजे सूर्य पूजा, प्रातः 5:20 बजे द्वारपाल पूजा, प्रातः 6:00 बजे नेत परिवर्तन, प्रातः 7:00 बजे भगवान के रत्न सिंहासन का चकाछाड़, प्रातः 7:45 बजे सेणापट्टा लागी, प्रातः 8:05 बजे कठऊ लागी, प्रातः 8:30 बजे टाहिया लागी, प्रातः 8:45 बजे स्नान वेदी पर चतुर्धामूर्ति का पहंडी बीजे, प्रातः 9:45 बजे अधर पोछा, प्रातः 10 बजे स्नान अधिवास, प्रातः 10:30 बजे महाप्रभु का स्नान, प्रातः 11:10 बजे छेरा पहंरा, प्रातः 11:30 बजे उपचार पूजा, प्रातः 11:40 बजे बाल्य भोग, दोपहर 12 बजे सार्वजनिक भोग, दोपहर 12:45 बजे भगवान का मध्याह्न भोजन, दोपहर 1:00 बजे भगवान के स्नान वेदी पर पहु़ड़ का आयोजन हुआ.महाप्रभु के गजानन वेश का दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु
शाम 6:00 बजे महाप्रभु के स्नान वेदी पर गजानन वेश दर्शन, शाम 7:00 बजे महाप्रभु की आरती, रात आठ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात 10:30 बजे ठाकुर का रात्रि धूप के साथ 11 बजे भगवान का अणसर गृह में पहंडी बिजे किया गया. इस अवसर पर गजपति राजा के रूप में राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक आलोक वर्मा ने छेरा पहंरा किया. महाप्रभु के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त व श्रद्धालु स्नान मंडप में जुटे. सेक्टर-3 थाना पुलिस मुस्तैद रही. रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने महाप्रभु के दर्शन किये. श्री श्री जगन्नाथ वैद्यनाथ महाप्रभु मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिजा शंकर द्विवेदी सहित ट्रस्टी सुधीर सुंदर राय, सुशांत कुमार त्रिपाठी, मित्रभानु पंडा, विजय पतरी, प्रभु साहू, रजत चौधरी सहित सेवायत अध्यक्ष किशोर नायक, मनु खंडूवाल, श्रीधर बारिक सहित समस्त सेवादार टीम व संचालन समिति सदस्यों ने इसमें सहयोग किया.11 ब्राह्मणों ने 108 कलश जल से कराया स्नान
प्लांट साइट रोड स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में स्नान उत्सव के दौरान महापंडा मधुसूदन पंडा के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों ने 108 कलशों वाले अमृतमय जल से स्नान कराया गया. इस स्नान उत्सव के दौरान आद्य सेवक चित्तरंजन राउत ने छेरा पहंरा किया.श्री जगन्नाथ ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन प्रसन्न सेनापति, कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय नायक, महासचिव उमेश पोथल, कोषाध्यक्ष मनोज परष्टी, उपाध्यक्ष गोपीनाथ बिस्वाल, राजेन साहू, गोवर्धन प्रधान, सुमंत नायक, प्रदीप बिस्वाल के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गुंडिचा मंदिर के कर्ता सत्यानंद मोहंती भी उपस्थित थे. इसी तरह हनुमान वाटिका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भी स्नान पूर्णिमा के अवसर पर स्नान पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के महासचिव शुभ पटनायक, ट्रस्टी गणेश बागड़िया उपस्थित थे. ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन दिलीप राय के निर्देश पर समय तय किया गया. इस समय को ध्यान में रखते हुए मंदिर के बड़ पंडा अजय नाना समेत हनुमान वाटिका के सभी मंदिर पुजारियों ने स्नान पूर्णिमा कार्यक्रम में भाग लिया और महाप्रभु को विधिवत स्नान कराया. इस अवसर पर हनुमान वाटिका में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया.उदितनगर पंचदेव तीर्थ जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़
श्री जगन्नाथ के स्नान पूर्णिमा के अवसर पर उदितनगर पंचदेव तीर्थ मंदिर में मंदिर के कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में स्नान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उदितनगर पंचदेव तीर्थ जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. काेयलनगर जगन्नाथ मंदिर में पानपोष सब-कलेक्टर विजय कुमार नायक ने गजपति राजा के रूप में छेरा पहंरा किया. इसमें मंदिर के प्रबंध न्यासी आलोक रंजन मल्लिक, ट्रस्टी प्रदीप पंडा, अमूल्य मिश्रा, मनोज पांडा, बिनय मोहंती, ब्रजेंद्र दाश और डॉ सनातन प्रधान समेत दैतापति विवेक पंडा,राजेश मोहंती,दीपक बारिक बरदा मोहंती, मोहिनी दलबेहरा और अन्य समेत पुजारी सुमंत दास व विष्णु पंडा की उपस्थिति में सभी धार्मिक अनुष्ठान हुए. झीरपानी जगन्नाथ मंदिर में गजपति राजा के तौर पर महेंद्र माझी शामिल रहे. वहीं सेवायत नृसिंहचरण पंडा, रंगधर नंदा, जय शंकर गौड़, सिद्धार्थ पंडा, अनुभव पंडा, अभिजीत बोस, अनिकेत आचार्य, प्रशांत पंडा, प्रोनित पंडा, बड़ पंडा गोपबंधु पंडा की उपस्थिति में देव स्नान पूर्णिमा पर विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. इसके अलावा सेक्टर-6 जगन्नाथ मंदिर, नया बाजार जगन्नाथ मंदिर, छेंड कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर, तुमकेला जगन्नाथ मंदिर, बसंती कॉलोनी समेत अन्य सभी जगन्नाथ मंदिरों में देव स्नान पूर्णिमा रीति-नीति व विधि-विधान के साथ मनायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है