21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: पुरानी दुश्मनी को लेकर विजय लकड़ा की हत्या के लिए दी थी सुपारी, गिरफ्तार

Rourkela News: सेक्टर-4 में 22 फरवरी, 2025 को विजय लकड़ा पर फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी को सेक्टर-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Rourkela News: सेक्टर-3 थाना अंतर्गत सेक्टर-4 में 22 फरवरी, 2025 की शाम विजय लाकड़ा नामक व्यक्ति पर फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी भरत महतो (30) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अदालत में पेश किये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार भरत महतो की विजय लकड़ा से पुरानी रंजिश थी. इस रंजिश को लेकर उसने विजय की हत्या करने के लिए दो पेशेवर अपराधियों को सुपारी दी थी.

विजय के कान पर लगी थी गोली

22 फरवरी की रात करीब 8:00 बजे विजय अपनी बेटी के साथ कार से घर जा रहे थे. तभी क्वार्टर नं-ए/30 के सामने बाइक पर आये बदमाशों ने अचानक उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गये थे. कार की खिड़की तोड़कर गोली विजय के कान पर लगी, लेकिन उसकी बेटी बाल-बाल बच गयी थी. गंभीर हालत में विजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गयी थी.

बालू घाट प वर्चस्व को लेकर हुआ था विवाद

भुवनेश्वर निवासी प्रभारंजन मिश्र नामक व्यक्ति को तेतेरकेला बालू घाट की नीलामी मिली थी. लेकिन भुवनेश्वर से आकर घाट की देखरेख करना संभव नहीं होने से उसने विजय लकड़ा से संपर्क किया था. घाट के संचालन को लेकर विजय को लाभ का 50 फीसदी देने पर समझौता हुआ था. लेकिन विजय कुआरमुंडा का मूल निवासी होने से वह कुआरमुंडा नहीं आ सकता था. जिससे उसने जराईकेला के भरत महतो से संपर्क किया तथा लाभ में से 50 फीसदी देने का अनुबंध किया. इस अनुबंध के अनुसार भरत ने विजय को 1.50 लाख रुपये दिये थे. विजय भी सप्ताह में एक बार बालू घाट आता था. इस काम में काफी फायदा भी हुआ. लेकिन विजय ने प्रभारंजन व भरत को एक पैसा नहीं दिया. जिससे प्रभारंजन व भरत ने रुपये व बालू घाट वापस लेने का फैसला किया. इसके बाद प्रभारंजन ने बालू घाट की पूरी जिम्मेदारी भरत को देने को लेकर अनुबंध किया. जिससे विजय व भरत के बीच विवाद हुआ था.

झारखंड के दो पेशेवरों को दी थी सुपारी

भरत ने विजय को रास्ते से हटाने के लिए झारखंड के दो पेशेवर अपराधी बीएस लखुआ व अमित टोप्पो को सुपारी दी थी. जिसके बाद 22 फरवरी को विजय पर हत्या के उद्देश्य से फायरिंग की गयी थी. पुलिस ने मास्टरमाइंड भरत को गिरफ्तार करने के बाद दोनों सुपारी किलर की तलाश में जुटी है. इन दोनों सुपारी किलर के खिलाफ भी बिसरा व झारखंड के आनंदपुर थाना में मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel