21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: गुरु अर्जन देवजी के शहादत दिवस पर राहगीरों में चना, हलवा व शरबत का वितरण

Rourkela News: राउरकेला समेत आसपास के अंचलों में सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाया गया.

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला समेत आसपास के अंचलों में सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व शुक्रवार को श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाया गया. यह शहीदी पर्व हर साल 30 मई को मनाया जाता है. इसे लेकर शहर के भी अलग-अलग गुरुद्वारों की ओर से कई सेवाभावी कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर सेक्टर-18 इस्पात गुरुद्वारा, पावर हाउस गुरुद्वारा और सिविल टाउनशिप गुरुद्वारा की ओर से शिविर लगाकर राहगीरों के बीच चना, हलवा व शरबत का वितरण किया गया.

शिविर में सिख समाज के लोगों ने की सेवा

पावर हाउस स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब की ओर से गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर शरबत एवं चना प्रसाद का वितरण किया गया. इसमें गुरुद्वारा के ग्रंथि भाई गुरप्रीत सिंह एवं गुरुद्वारा के कमेटी मेंबर धीरेंद्र सिंह सभरवाल, भूपेंद्र सिंह, गोल्डी सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, तरसेम सिंह, त्रिलोचन सिंह, सरदार सिंह, जिंदर सिंह इत्यादि मौजूद थे. इसी प्रकार सेक्टर-18 इस्पात गुरुद्वारा के पास भी सुबह से लेकर दोपहर तक चना व शरबत का वितरण किया. वहीं सिविल टाउनशिप स्थित गुरु अर्जन देवजी गुरुद्वारा कमेटी की ओर से भी शिविर लगाकर राहगीरों की सेवा की गयी.

झारसुगुड़ा : गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर राहगीरों में शरबत का वितरण

धर्म कि रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर शुक्रवार को सिख समाज कि ओर से मुख्य मार्ग में राहगीरों के बीच शरबत वितरण किया गया. सिख समाज कि ओर से राजेंद्र सिंह छाबड़ा, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, मंदीप सिंह छाबड़ा, त्रिलोक सिंह, अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित राजेंद्र कौर, परमजीत कौर, हरजीत कौर व किरण कौर सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, पुरुष तथा युवाओं ने राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel