28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: रबी धान संग्रह 23 मई से, 1585 किसानों ने कराया है पंजीकरण

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला में इस रबी सीजन किसानों से धान की खरीद के लिए जिलाधीश कार्यालय में बैठक हुई.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला में इस रबी सीजन किसानों से धान की खरीद के लिए जिलाधीश कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक (डीएलपीसी) में जिला आपूर्ति अधिकारी दुर्गा चरण बेसरा ने बताया कि इस वर्ष 1585 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण कराया है.

26 पैक्स और 10 मिलरों के जरिये खरीदे धरीदने का लिया गया निर्णय

इस बैठक में 26 पैक्स और 10 मिलरों के जरिये धान खरीदने का निर्णय लिया गया. आगामी 23 मई से धान की खरीद शुरू होने वाली है. जबकि जिलाधीश ने डीआरसीएस, सीएसओ और आरएमसी कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी कि कोई भी योग्य किसान धान बेचने से वंचित न रहे. बैठक में अतिरिक्त जिलाधीश ब्रजबंधु भोई, ब्रजराजनगर विधायक और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी के प्रतिनिधि प्रमोद सेनापति, झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी के प्रतिनिधि प्रेमसेन राय, झारसुगुड़ा जिला परिषद अध्यक्ष तुलाबती मिंज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

झारसुगुड़ा. बैठक में सड़क दुर्घटना के कारणों की हुई समीक्षा

झारसुगुड़ा जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने जोर दिया है. जिला खनिज निधि सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधीश ने सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न कारणों और उनसे बचाव के उपायों की समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने शहर की विभिन्न प्रमुख सड़कों पर स्थित मोड़ को आवश्यकतानुसार कम करने के निर्देश दिये. एसपी ने बड़माल स्थित बीजू पटनायक चौक और एसपी कार्यालय से सटे चौक तथा प्रसन्न पंडा चौक से ईब नदी पुल तक यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के निर्देश दिये. इस बैठक में उप-जिलाधीश सव्यसाची पंडा, अतिरिक्त एसपी जेम्स समद, आरटीओ दीनबंधु शुंडी, विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अधिकारी और सड़क निर्माण कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे.

नौनिहालों में हॉकी के प्रति रुचि पैदा करने को दी जायेगी प्राथमिकता : जिलाधीश

झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने मंगलवार को कहा कि स्कूल के बच्चों में हॉकी के प्रति रुचि पैदा करने को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके लिए जिला हॉकी संघ का सहयोग भी लिया जायेगा. जिलाधीश झारसुगुड़ा जिला हॉकी संघ की वार्षिक बैठक को संबोधित कर रही थीं. इस अवसर पर ओडिशा हॉकी व जिला हॉकी संघ से जुड़े जीवन मोहंती ने संघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गत वर्ष जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के 28 छात्रों को आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. इस वर्ष भी 20 जून से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. जीवन मोहंती ने वर्तमान 2025-26 वर्ष का खेल कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिलाधीश ने हॉकी के विकास के लिए हर संभव मदद और सहयोग देने का वादा किया. बैठक में शिक्षा अधिकारी राधाकांत गरतिया, भारतीय हॉकी टीम की पूर्व महिला कप्तान सुभद्रा प्रधान, झारसुगुड़ा जिले के पूर्व शिक्षा खेल अधिकारी डम्बरुधर पुजारी, विजय बेहेरा, प्रज्ज्वल पटेल, अश्विनी पांडे, गायत्री किसान, शांति नायक, रीना रश्मि तिर्की, मानस आचार्य, क्लेमेंट रोनाल्ड, टहलू साहू, हेमंत पटेल, एसके मिंज, प्रफुल्ल कुल्लू, शकुन नायक व सुजीत लाकड़ा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel