Jharsuguda News: ग्रीष्म ऋतु के दौरान होने वाली परेशानियों से निबटने के लिए जिला स्तरीय तैयारी बैठक आयोजित हो गयी है. मंगलवार को अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) किशोर चंद्र स्वांई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी प्रबीर कुमार नायक, उपजिलाधीश सव्यसाची पांडा, सभी बीडीओ, नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी, तहसीलदार व अन्य उपस्थित थे.
सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक स्कूल खोलने का प्रस्ताव
इस बैठक में जिले में आगामी ग्रीष्म कालीन स्थिति से निबटने के लिए हर स्तर पर सतर्क रहने और जनता को सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उच्च प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार इस वर्ष गर्मी के मौसम के मद्देनजर स्कूल के समय को सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक बदल दिया जाना चाहिए, नर्सिंग केंद्रों को सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक खोला जाना चाहिए. स्कूलों में शुद्ध पेयजल का प्रावधान, बसों को दोपहर के समय नहीं चलाने आदि पर चर्चा की गयी. निर्माणाधीन भवनों के सामने पेयजल व ओआरएस उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. इसी प्रकार सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लू से पीड़ित व्यक्तियों के लिए पर्याप्त दवा, ओआरएस, स्लाइन तथा एसी/कूलर आदि उपलब्ध कराने तथा समय पर ट्यूबवेल की मरम्मत कर उसे चालू कराने का निर्देश दिया गया है.मवेशियों की देखभाल के लिए व्यवस्था करने का निर्देश
जल की कमी वाले इलाकों में जहां लोगों पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, वहीं उद्योगों को भी इस दिशा में सावधानी बरतने को कहा गया है. संबंधित अधिकारियों को गर्मी के मौसम में मवेशियों की देखभाल के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. लू लगने के कारण किसी की मृत्यु होने पर संबंधित तहसीलदार एवं चिकित्सा अधिकारी संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष खोलने और सूचना या शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई करने, ब्लॉक और नगरपालिका को पर्याप्त जल कवर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही किसी भी स्थिति से निबटने के लिए अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने की सलाह दी गयी. विभागीय अधिकारियों को आगामी 15 मार्च तक संबंधित विभाग द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी देने को कहा गया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डीपीओ सुशांत मिश्रा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है