23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: नयी पीढ़ी को जड़ों से जोड़े रखते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम : आलोक वर्मा

Rourkela News: आरएसपी की ओर से रज उत्सव व सावन के स्वागत में नृत्य एवं संगीत संध्या ‘मेघ मल्हार’ आयोजित हुआ. इसमें जमकर मस्ती हुई.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से लोकप्रिय त्योहार रज उत्सव के उपलक्ष्य में सावन के स्वागत पर नृत्य एवं संगीत संध्या मेघा मल्हार का आयोजन सिविक सेंटर में किया गया. निदेशक प्रभारी (आरएसपी) सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी दुर्गापुर स्टील प्लांट और आइआइएससीओ स्टील प्लांट आलोक वर्मा इस समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने की प्रतिबद्धता दोहरायी

श्री वर्मा ने रज उत्सव के महत्व को विस्तार से बताया और कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम परंपरा को सहेज कर रखते हैं और नयी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं. उन्होंने इस मिट्टी की सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने और बढ़ावा देने के लिए आरएसपी की प्रतिबद्धता दोहरायी. इस अवसर पर दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, डीएमएस की सभी उपाध्यक्षाएं, प्रतिज्ञा पलाई, रीतारानी और नवनीता पालचौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) टीजी कानेकर, संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपने परिजनों के साथ, विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के सदस्य और बड़ी संख्या में संस्कृति प्रेमी उपस्थित थे. उप प्रबंधक (जन संपर्क) शशांक शेखर पटनायक ने मंच संचालन किया. संपूर्ण आयोजन का समन्वय राउरकेला इस्पात संयंत्र के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा किया गया. सिविक सेंटर को पारंपरिक रज उत्सव के प्रतीकों और सजावट से सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी उल्लासमय हो गया.

नृत्य-गीत में पर्व की मस्ती, खेल व उमंग का रंग दिखा

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत म्यूजिक सर्कल की कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मंत्रमुग्ध कर देने वाले ओडिसी नृत्य से हुई. इसके पश्चात विजय डांस अकादमी एवं इस्पात कला परिषद के कलाकारों द्वारा पारंपरिक एवं समकालीन नृत्य प्रस्तुतियां दी गयीं, जिनमें रज उत्सव की विविध झलकियों को दर्शाया गया. इन सुंदर रूप से कोरियोग्राफ किये गये नृत्यों के माध्यम से पर्व की मस्ती, खेल, उमंग और कड़ाके की गर्मी के बाद वर्षा ऋतु के आगमन की खुशी को शानदार रूप से प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel