Rourkela News: बंडामुंडा इ-सेक्टर रेलवे कॉलोनी की सड़क बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है. सड़क से गिट्टियां पूरी तरह उखड़ चुकी हैं और अब वहां सिर्फ मिट्टी ही रह गयी है. हल्की बारिश में भी पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है.
रेल प्रशासन से जल्द आवश्यक कदम उठाने की हो रही मांग
कॉलोनीवासियों का कहना है कि कई वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. गड्ढों से भरी यह सड़क बारिश के मौसम में कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और कार्य पर जाने वालों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करायी जाये, ताकि बरसात में होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी खतरा है. यहां के निवासियों की ओर से रेल प्रशासन से स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की गयी है.
लाठीकटा : फर्टिलाइजर में सड़क पर बह रहा है ड्रेन का गंदा पानी, लोग परेशान
दक्षिण राउरकेला के फर्टिलाइजर टाउनशिप के टाउन मेंटेनेंस विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण शहर की रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लंबे समय तक बंद रहती हैं, जबकि अन्य स्थानों पर सड़कों पर ड्रेन का गंदा पानी बहने से लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों की हालत खराब है और ड्रेन में मिट्टी जमा होने से बारिश के दौरान गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बोइत बंदाण मैदान के पास स्थित बी ब्लॉक में भी यही स्थिति है, जहां सड़कें खराब होने और ड्रेन में जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. यहां के लोगों ने बताया कि अधिकतर निवासी लीज पर रहते हैं, फिर भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए व्यवस्था नहीं हो रही है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण और ड्रेन की मरम्मत की जाये, ताकि यातायात सुगम हो सके और उन्हें राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है