21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: पांच लाख मृत व एक लाख आयकरदाताओं का राशन कार्ड की सूची से हटा नाम : खाद्य आपूर्ति मंत्री

Rourkela News: खाद्य आपूर्ति मंत्री ने राउरकेला दौरे के दूसरे दिन नये लाभुकों में राशन कार्ड का वितरण किया. उन्होंने विभागीय योजना के बारे में जानकारी दी.

Rourkela News: ओडिशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को आइटीडीए कॉन्फ्रेंस हॉल में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित नये राशन कार्ड के वितरण कार्यक्रम में याेगदान दिया. इस अवसर पर उन्होंने कुल 39 लाभुकों में नये राशन कार्ड का वितरण किया.

15 लाख नये राशन कार्ड के वितरण की दी गयी है मंजूरी

मंत्री पात्र ने इस अवसर पर योग्य लाभुकों को राशन कार्ड मिले तथा सरकारी सहायता मिले, इसे लेकर राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार की पारदर्शिता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार आने के बाद पांच लाख मृत लाभुकों का कार्ड रद्द कर दिया गया है. वहीं जो लोग आयकर दे रहे थे वैसे एक लाख लाभुकों का कार्ड रद्द कर दिया गया है. इस तरह से राज्य सरकार ने कुल छह लाख कार्ड रद्द किये हैं और सही लाभुकों को नये कार्ड वितरित करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने यह भी बताया कि 15 लाख और कार्ड के वितरण को मंजूरी दी गयी है. उन्होंने कहा कि ये कार्डधारक अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. कार्ड वितरण कार्यक्रम में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, अतिरिक्त जिलापाल आशुतोष कुलकर्णी, उप-जिलापाल व आपूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंत्री का किया स्वागत

इस कार्यक्रम के बाद मंत्री जैसे ही यहां से रवाना होने के लिए राउरकेला स्टेशन पहुंचे, वहां पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उन्हें विदा करने पहुंचे. उक्त कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष पूर्णिमा केरकेट्टा, प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति सहित राज्य, जिला और मंडल स्तर के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इससे पहले मंत्री पात्र के शुक्रवार को राउरकेला पहुंचने पर राउरकेला हाउस में रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel