28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: अक्षय तृतीया पर पंचायतीराज मंत्री ने चलाया हल, धान की बुआइ की

Sambalpur News: अक्षय तृतीया पर बामड़ा के भोजपुर आरएमसी परिसर में जिला स्तरीय कृषक दिवस मनाया गया.

Sambalpur News: कुचिंडा अनुमंडल के भोजपुर आरएमसी परिसर में बुधवार सुबह जिला स्तरीय कृषक दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रवि नारायण नायक ने भोजपुर कॉलेज के पास पूजा-अर्चना कर जमीन पर हल चलाया और धान की बुनाई की. मंत्री रवि नारायण खुद एक किसान परिवार से आते हैं और पारंपरिक वस्त्र पहन कर कार्यक्रम में पहुंचे थे.

अक्षय तृतीया हमारी संस्कृति और प्रगति का प्रतीक

संबलपुर डीएम सिद्धेश्वर बोलीराम बोंडार और कुचिंडा एसडीएम डॉ गौरवमय प्रधान ने मंत्री नायक की अगवानी की. आरएमसी परिसर में आयोजित जिला कृषक दिवस कार्यक्रम में मंत्री नायक ने वहां उपस्थित किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया हमारी संस्कृति और प्रगति का दिवस है. आज के दिन बीज की बुआई कर खेती की शुरुआत करने की परंपरा रही है. कृषि अर्थनीति और संस्कृति हमारी प्रगति के मूलभूत आधार हैं. हमारे राज्य के 70% लोग कृषि पर निर्भर करते हैं. हमारी सरकार आने पर पर धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये किया गया है. सीएम मोहन माझी ने आज के दिन 50 लाख किसानों को सीएम किसान सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की है. पहले की सरकारें किसानों के लिए कागजी खानापूर्ति करती थीं. हमारी सरकार ने सिंचाई से लेकर किसानों के विकास लिए अनेक पहल की है. मंत्री नायक ने मिशन शक्ति अभियान के तहत मां सारला एसएसजी ग्रुप, सफल किसान भेषज पटेल, सफल हॉर्टिकल्चर किसान जैसप टेटे को सम्मानित किया. आयोजन में मुख्य जिला कृषि अधिकारी हेमंत जेना, कुचिंडा जिला कृषि अधिकारी प्रसन्न कुमार स्वांई, विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

बरगढ़ : 1,95,370 किसानों को मिली पीएम किसान सम्मान निधि

अक्षय तृतीया के अवसर पर अताबीरा ब्लॉक के चकुली फॉर्म में कृषि एवं कृषक सशक्तीकरण विभाग की ओर से जिला स्तरीय किसान दिवस तथा अखिमुठी अनुकूल कार्यक्रम आयोजित हुआ. बतौर मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित एवं भटली विधायक इराशीष आचार्य इसमें शामिल हुए. तीनों ने राज्य में किसानों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की उपज और आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल विविधीकरण एवं एकीकृत कृषि कार्यक्रम तथा श्रीअन्न अभियान जैसी अनेक किसान कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. इस अवसर पर बरगढ़ जिले में कुल 1,95,370 छोटे और भूमिहीन किसानों को डीबीटी के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि कोष से राशि प्राप्त हुई. कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया तथा कुछ किसानों को ट्रैक्टर खरीदने तथा कृषि उद्यम शुरू करने के लिए सब्सिडी राशि प्रदान की गयी. इनमें अताबीरा ब्लॉक के खरमुंडा के उमाकांत प्रधान और चकुली गांव की रिमालपुडी दुगादेवी को कंबाइन हार्वेस्टर खरीदने के लिए तीन लाख रुपये और बरगढ़ ब्लॉक के तोरा गांव के पूर्ण चंद्र साहू को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये दिये गये. कालापानी के राजू साहू को एक लाख 20 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की गयी. मौके पर जिला कलेक्टर आदित्य गोयल, जिला मुख्य कृषि अधिकारी प्रसन्न मिश्रा, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी ललाट कुमार लोहा, डिप्टी कलेक्टर प्रसन्न कुमार पांडेय, नगर आयुक्त कल्पना माझी, जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के किसान तथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel