Jharsuguda News: झारसुगुड़ा शहर के मुहाने पर स्थित इको पार्क के अंदर नगरपालिका की ओर से 20 लाख रुपये की लागत से मिशन शक्ति कैफे का निर्माण कराया गया था. लेकिन विगत एक वर्ष से यह पार्क उजड़ गया है. यहां लगाये गये कुर्सी- टेबल की चोरी हो चुकी है तथा पिछले छह माह से कैफे खोला तक नहीं गया है.
स्वयं सहायता समूह को मिली थी संचालन की जिम्मेवारी
नगरपालिका ने इको पार्क के एक पक्के घर की मेटलिंग कर इसका निर्माण कराया था. स्वयं सहायता समूह को इसे चलाने की जिम्मेदारी दी थी. यहां दो काॅटेज, शौचालय व रास्ता का निर्माण किया गया था. बिजली व पानी की भी सुविधा की गयी थी. सौंदर्यीकरण के लिए बिजली के झालर लगाये गये थे. शुरुआत में कुछ दिनों तक कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा जन्मदिन व पार्टी के लिए ही उपयोग किया गया. लेकिन शहर से दूर होने तथा इस मार्ग में हमेशा भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से लोग यहां आने से कतराने लगे. वहीं बिजली का बिल भी पार्क का संचालन करनेवाली संस्था को भरने की जिम्मेदारी दिये जाने से विवाद हो गया. इसको ले कर बीच में बिजली सुविधा भी बंद कर दी गयी. इसी तरह लगातार समस्याओं से घिरे यह मिशन शक्ति पार्क बंद हो गया और यहां ताला लटकने लगा.कुर्सी-टेबल एवं शौचालय के दरवाजे टूटे
बाद में यहां असामाजिक तत्वों ने अड्डा बना लिया. यहां से पीने के पानी व बिजली के सभी उपकरणों की चोरी कर ली गयी. काॅटेज में लगे कुर्सी-टेबल एवं शौचालय के दरवाजे व हाथ धोने के लिए लगा बेसिन तक टूट गये. अब इस पार्क को शुरू करने के लिए और 10 लाख रुपये की जरूरत होने से नगरपालिका प्रबंधन भी पीछे हट रहा है. इस संबंध में जब नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी मानस रंजन मलिक से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है