23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओडिशा में एक साल पूरे होने पर मोहन सरकार चलायेगी आउटरीच कार्यक्रम, लभुकों तक पहुंचना है लक्ष्य

Bhubaneswar News: ओडिशा में सत्ता में आने के एक साल पूरे होने पर मोहन सरकार 10 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम शुरू कर रही है.

Bhubaneswar News: मोहन माझी के नेतृत्व में ओडिशा में भाजपा सरकार के गठन को एक साल पूरे हो रहे हैं. मोहन सरकार एक साल पूरे होने के अवसर पर अपनी उपलब्धियों को जनता को बताने की तैयारी जोर-शोर से कर रही है. केवल इतना ही नहीं, भाजपा सरकार इस मौके का लाभ उठा कर डबल इंजिन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिन योग्य हिताधिकारियों को नहीं मिला है, उन तक यह लाभ पहुंचाने के लिए बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है.

राज्य के समस्त 6794 ग्राम पंचायत मुख्यालयों को कवर करेगी विकास वाहन यात्रा

इस अभियान के तहत राज्य सरकार आगामी 12 से 21 जून तक विकास वाहन यात्रा के नाम से एक 10 दिवसीय कार्यक्रम शुरू करने जा रही. इन 10 दिनों में राज्य के सभी 314 प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा समस्त शहरी निकायों में विशेष रूप से ब्रांडिंग किये गये वाहन पहुंचेंगे तथा सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ योजनाओं का लाभ कैसे मिल सकता है, इस बारे में जानकारी प्रदान करेगा. राज्य सरकार से जुडे सूत्रों ने बताया कि विकास वाहन यात्रा इस अवधि में राज्य के समस्त 6794 ग्राम पंचायत मुख्यालयों को कवर करेगी. इसके साथ ही सभी शहरी निकायों को भी यह यात्रा कवर करेगी. प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक एलइडी पैनल, साउंड सिस्टम व अन्य अत्याधुनिक तकनीकों से लेस विशेष प्रकार के वाहन की व्यवस्था की गयी है. इस कार्य के लिए पंचायतीराज व पेयजल विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है. अन्य सभी विभागों के साथ समन्वय बना कर यह अभियान चलाया जायेगा.

विकास वाहन यात्रा के उद्देश्य

सरकारी सूत्रों ने बताया कि अनेक योग्य हिताधिकारी हैं, जिन्हें अभी तक राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. उन सभी योग्य हिताधिकारियों तक पहुंचना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है. इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना भी इस अभियान का उद्देश्य है. इसके अलावा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हिताधिकारियों से बातचीत कर उनसे सीख लेना तथा उनके अनुभवों को सुनना भी इस अभियान का उद्देश्य है.

अभियान के दौरान प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

सूत्रों ने बताया कि इस महा अभियान के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लोगों के लिए विभिन्न लाभ प्रदान किये जायेंगे. पंचायतीराज विभाग द्वारा अंत्योदय गृह योजना के वर्क आर्डर प्रदान किये जाने के साथ-साथ इस योजना के लिए आवेदन भी लिये जायेंगे. इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉब कार्ड भी प्रदान किये जायेंगे. इसी तरह योग्य लभार्थियों को राशन कार्ड प्रदान किये जाने के साथ ही किसानों को सॉएल हेल्थ कार्ड भी प्रदान किये जायेंगे. इस अभियान में राजस्व विभाग की ओर से भूमिहीनों को भूमि प्रदान की जायेगी. इसके अलावा विभागों द्वारा रेसिडेंस, लीगल हायर व आय प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मच्छरदानी प्रदान करने के साथ ही पीएम वय वंदना योजना, गोपबंधु जन आरोग्य योजना के लिए कवरेज भी की जायेगी. इस अभियान में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वित्तीय रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन लिये जायेंगे.

योग्य लाभार्थियों में वन अधिकार कानून के तहत वितरित किया जायेगा पट्टा

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से वन अधिकार कानून के तहत योग्य लाभुकों को पट्टा वितरित किये जायेंगे. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. इसी तरह सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से ओल्ड एज पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन प्रदान की जायेगी तथा हिताधिकारियों का पंजीकरण किया जायेगा. वित्त विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक अकाउंट खोला जायेगा. आधार कार्ड भी इस दौरान जारी किये जायेंगे. श्रम विभाग की ओर से श्रम कार्ड वितरित किये जाने के साथ ही निर्माण श्रमिक कल्याण योजना की कवरेज की जायेगी. एमएसएमइ विभाग की ओर से पीएम विश्वकर्मा योजना की कवरेज किया जायेगा. इस अभियान के दौरान सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये जायेंगे. इसके साथ ही इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना के तहत भी कवरेज प्रदान किया जायेगा.

सांसदों व विधायकों द्वारा शुरू की जायेगी यात्रा, जन सहभागिता पर जोर

सरकारी सूत्रों ने बताया इस यात्रा में अधिक से अधिक सहभागिता हो इसके लिए राज्य सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं. विभिन्न योजनाओं के हिताधिकारियों को इस यात्रा के लिए आमंत्रण देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 12 जून को सुबह 7.30 बजे सभी जिला मुख्यालयों से यह यात्रा शुरू होकर विभिन्न प्रखंडों में जायेगी. स्थानीय सांसद, विधायकों व जिलाधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में यात्रा का शुभारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel