26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : ‘हरित योग’ व्यक्तिगत और भूमंडलीय स्वास्थ्य को पोषित करता है: केंद्रीय मंत्री

भुवनेश्वर में सोमवार को भव्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 6000 से अधिक योग प्रेमियों ने कलिंग स्टेडियम में कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया.

Rourkela News : भुवनेश्वर में सोमवार को भव्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 6000 से अधिक योग प्रेमियों ने कलिंग स्टेडियम में कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया. सिग्नेचर इवेंट्स में से एक, ‘हरित योग’ का शुभारंभ किया गया, जिसमें आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने सिग्नेचर इवेंट के शुभारंभ के अवसर पर औषधीय पौधे लगाये. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि योग अब वैश्विक कार्यक्रम बन गया है. हरित योग पहल के बारे में मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि हमारा स्वास्थ्य भूमंडलीय स्वास्थ्य से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है. जिस प्रकार योग हमारे मन और शरीर को पोषण देता है, उसी प्रकार वृक्षारोपण पृथ्वी को पोषण देता है तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करता है.मंत्री श्री प्रताप राव जाधव ने कहा कि हरित योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के 10 प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है. हरित योग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ””एक पेड़ मां के नाम”” के दृष्टिकोण के साथ जोड़ा और कहा कि यह पहल व्यक्तियों को व्यक्तिगत और भूमंडलीय स्वास्थ्य के पोषण के एक प्रतीकात्मक कार्य के रूप में पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है. मंत्री ने ””प्रकृति परीक्षण अभियान”” की सफलता पर भी प्रकाश डाला, जिसमें 1.29 करोड़ से अधिक लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त हुआ. योग हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है : प्रभाती परिड़ा ओडिशा की उपमुख्यमंत्री सुश्री प्रभाती परिडा ने कहा कि योग हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है. हम योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें और भगवान जगन्नाथ की दिव्य ऊर्जा से शक्ति प्राप्त करें. पुरी लोकसभा के सांसद संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण 2014 में 177 देशों ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के भारत के प्रस्ताव को अपनाया. आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण में रिकॉर्ड तोड़ वैश्विक भागीदारी देखने को मिलेगी. कार्यक्रम में आयुष विभाग की संयुक्त सचिव मोनालिसा दाश, भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास, आयुष मंत्री के ओएसडी निशांत मेहरा और कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे. संबोधन के बाद एमडीएनआइवाई के निदेशक डॉ काशीनाथ समागंडी के नेतृत्व में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के प्रदर्शक (डेमोन्स्ट्रेटर) ने कॉमन योग प्रोटोकॉल का लाइव प्रदर्शन किया. कलिंगा स्टेडियम में 6000 से अधिक लोगों ने कॉमन योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन किया. हरित योग के शुभारंभ के अवसर पर योग प्रेमियों के बीच 5000 से अधिक औषधीय पौधे वितरित किये गये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel