Rourkela News: शहर के मुख्य मार्ग से रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसमें मुहर्रम कमेटियों की ओर से आकर्षक झांकी शामिल की गयी थी. भारतीय सेना की बहादुरी का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. कमेटियों के खिलाड़ियों ने लाठी खेल का भी प्रदर्शन किया.
नाला रोड से मधुसूदन चौक होते हुए अमर भवन तक गया जुलूस
रविवार की दाेपहर अपने-अपने इलाके से मुहर्रम कमेटियां जुलूस लेकर मुख्य मार्ग पर स्थित नाला रोड चौक पहुंचीं. वहां से मुख्य मार्ग से होकर जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई स्थानों पर जुलूस में शामिल मुहर्रम कमेटियों के खिलाड़ियों ने लाठी खेल का सुंदर प्रदर्शन किया. यह जुलूस नाला रोड चौक से निकलने के बाद मधुसूदन चौक पहुंचा. वहां से यह जुलूस अमर भवन तक गया. इसके बाद वापस मधुसूदन चौक होते हुए ओल्ड टैक्सी स्टैंड तक पहुंचने का कार्यक्रम है. समाचार लिखे जाने तक जुलूस मार्ग में हैं. जुलूस में राउरकेला सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, ओल्ड स्टेशन रोड, मौलाना अली लेन मुहर्रम कमेटी, डेली मार्केट, गणेश चौक मुहर्रम कमेटी नाला रोड और रहमानिया मुहर्रम कमेटी शामिल थी. वहीं सात जुलाई को भी अलग-अलग स्थानों से मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा. इस दौरान एसपी नितेश वाधवानी की देखरेख में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये तथा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही. शांति-व्यवस्था बनाये रखने में शांति कमेटी, इंटीग्रेशन कमेटी समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारियों का भी सहयोग रहा.
राजगांगपुर. मुहर्रम जुलूस मे शामिल हुईं नौ अखाड़ा कमेटियां
शहर में रविवार को मुहर्रम जुलूस शाम पांच बजे से निकाला गया. इस बार कुल नौ अखाड़ों ने इस जुलूस में हिस्सा लिया. ईदगाह मोहल्ला मोहर्रम कमेटी (मुख्य अखाड़ा), ईदगाह पाड़ा शांति नगर अली अखाड़ा समिति, ईदगाह पाड़ा हुसैन कमेटी, त्रिवेणी रोड स्थित इस्लाम कमेटी अखाड़ा, त्रिवेणी रोड राजा कमेटी अखाड़ा, रब्बानी चौक हसन कमेटी अखाड़ा, भट्टा पाड़ा गरीब नवाज कमेटी अखाड़ा, जामा मस्जिद सदर अखाड़ा, तालकीपाड़ा मुस्लिम कमेटी अखाड़ा जुलूस में शामिल हुए.दो अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक व सात डीएसपी के नेतृत्व में 13 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात रही
जुलूस सुभाष चौक, इस्लाम कमेटी रसीद चौक, रवानी चौक, मस्जिद चौक, सनसिटी होटल चौक, मैटरनिटी होम चौक व तालकी पाड़ा होते हुए करबला में समाप्त होगा. जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक पुलिस बंदोबस्त किये गये हैं. खुद डीआइजी बृजेश राय और सुंदरगढ़ एसपी प्रत्यूष दिवाकर कैंप कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. पूरे शहर को चार सेक्टरों में बांटा गया था. शहीद चौक, इंदिरा चौक, नायर चौक और सुभाष चौक पर ट्रैफिक कंट्रोल किया गया. 13 प्लाटून पुलिस बल सहित दो अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक, सात डीएसपी, 50 के करीब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे. चार मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी थी. पूरे जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी लगाने सहित ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी. अनवरत बिजली सप्लाई की व्यवस्था थी. समाचार लिखे जाने तक जुलूस सुभाष चौक पहुंचा था. इसके रात 11 बजे तक समापन होने का अनुमान है.लाठीकटा में दो कमेटियों ने निकाला मुहर्रम जुलूस
मुहर्रम पर रविवार को लाठीकटा के एरगेड़ा व नुआगांव की दो कमेटियों ने जुलूस निकाला. जुलूस ब्लाॅक चौक तक आने के बाद वहां से लाठीकटा बाजार तक गया. यहां पर ताजिया रखकर लाठी खेल का प्रदर्शन किया गया. खेल का प्रदर्शन देखने यहां सभी समुदाय के लोग जुटे थे. इस दौरान लाठीकटा थाना अधिकारी बैद्यनाथ साहू ने शांति व्यवस्था को लेकर व्यापक बंदोबस्त किये थे. जुलूस के दौरान अख्तर अली, शमशेर, महबूब आलम, साजिद अली शमशाद समेत अन्य लोगों का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है