26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : वन्यजीव तस्कर की अवैध संबंध के कारण हुई थी हत्या

30 अप्रैल की रात गला रेत कर की गयी थी सुरेश सबर की हत्या. गांव के तालाब के निकट नाले से मिली थी लहूलुहान लाश

-30 अप्रैल की रात गला रेत कर की गयी थी सुरेश सबर की हत्या – गांव के तालाब के निकट नाले से मिली थी लहूलुहान लाश Rourkela News : देवगढ़ जिला के बारकोट थाना अंतर्गत मरहा गांव में 30 अप्रैल को वन्यजीव तस्कर सुरेश शबर की हत्या अवैध संंबंध के कारण हुई. पुलिस फिलहाल इस मामले में आरोपी का नाम बताने से बच रही है. मंगलवार को देवगढ़ एसपी अनिल कुमार मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हत्या की गुत्थी सुलझ गयी है. अवैध संबंध की वजह से सुरेश सबर की हत्या की गयी थी. फिलहाल आरोपी फरार है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आरोपी की पत्नी के साथ सुरेश का अवैध संबंध था. आरोपी ने इसे लेकर सुरेश को कई बार हत्या करने की धमकी दी थी. हालांकि पुलिस आरोपी का नाम बताने से इनकार कर रही है. कहा कि इससे जांच में खलल पड़ सकता है. उल्लेखनीय है कि मरहा गांव के कुख्यात वन्यजीव तस्कर सुरेश सबर(59) की 30 अप्रैल की रात में गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी और लाश जंगल में फेंक दिया गया था. बारकोट पुलिस घटना की जांच कर रही थी. परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या किये जाने का आरोप लगाया था. बताया जाता है कि सुरेश 30 अप्रैल की रात आठ बजे घर के निर्माण कार्य के लिए मजदूर ढूंढने समीप के गांव औतल गया था. उसके बाद सुरेश घर नहीं लौटा था. सुरेश की बाइक गांव के निकट नाले के पास मिली थी. बाइक में चाबी लगी हुई थी. सुरेश के नाम वन्य जीवों के शिकार के कई मामले दर्ज होने के कारण घरवाले सुरेश को पूछताछ के लिए थाना ले जाने की आशंका से बारकोट थाना गये थे. लेकिन पुलिस ने सुरेश को थाने लाने से इनकार किया था. उसी वक्त गांव के कुछ लड़कों ने थाने में आकर गांव के तालाब के निकट नाले के पास सुरेश का लहूलुहान लाश पड़े होने की सूचना दी थी. पुलिस और सुरेश के परिजन पहुंच कर लाश की पहचान की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel