Rourkela News: ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने कलुंगा पुलिस चौकी अंतर्गत जियाबहाल के न्यू डंपिंग एरिया में झारखंड के एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के पीछे पारिवारिक कलह को कारण बताया गया है. पुलिस ने मामले में पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक महिला व एक पुरुष समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ब्राह्मणी तरंग थाना परिसर में गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी गगन नायक और एसआइ मानस रंजन नायक ने यह जानकारी दी.
हत्या में मृतक की पड़ोसी महिला व पुरुष भी हैं आरोपी
इस मामले में पुलिस ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना अंचल की करमकेला, रायबेरा निवासी फुलमनी होरो (35), हाथीबाड़ी थाना अंचल के कदमटोली, पुरनापानी के अरविंद सुरीन (42), लहुणीपाड़ा थाना अंचल के रंगामाटिया गांव निवासी मानसिद मुंडा उर्फ बखा (25), झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुआ थाना अंचल के लोसोडबंधु गांव के निर्मल टोप्नो (19) तथा चांदीपोष थाना अंचल के ताउदुरटोला, झारबेड़ा निवासी सुनीला मुंडा (27) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नील जोजो की हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी जब्त किया है.15 जुलाई की शाम डंपिंग यार्ड के पास मिला था शव
पुलिस के मुताबिक, 15 जुलाई, 2025 की शाम करीब 7:00 बजे जियाबहाल के महावीर न्यू डंपिंग यार्ड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर कलुंगा आउट पोस्ट प्रभारी एसआइ विक्रम कुमार भुइयां मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने एक व्यक्ति का शव देखा, जिसकी आयु करीब 40 वर्ष होगी और उसके सिर पर चोट के निशान थे. शव के पास खून से सने दो बड़े पत्थर भी मिले थे. एसआइ बीइके भुइयां की लिखित रिपोर्ट पर ब्राह्मणी तरंग थाना में हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच की जिम्मेदारी एसआइ एमआर नायक को सौंपी गयी थीप्रताड़ित किये जाने पर पत्नी 2023 में चली आयी थी राउरकेला, नील था नाराज
जांच के दौरान पता चला कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना अंतर्गत रियाबेरा, करमकेला निवासी नील जोजो ने तुरलीन जोजो से 2010 में विवाह किया था. उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन विवाह के बाद से ही वह तुरलीन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वर्ष 2023 में जब नील पत्नी तुरलीन पर कुल्हाड़ी से हमला करने जा रहा था, तभी फुलमनी और पड़ोसियों ने उसे बचाया था. बाद में फुलमनी होरो के साथ तुरलीन राउरकेला आ गयी थी. वे कलुंगा के जियाबहाल में एक किराये के कमरे में रह रही थीं. तुरलीन को राउरकेला लेकर आने से नील फुलमनी से नाराज था. वह इस बीच 4-5 बार राउरकेला आया और अपनी पत्नी के साथ ही फुलमनी होरो को भी जान से मारने की धमकी दी थी.शराब के नशे में हुई थी बहस, पत्थर से मारकर हत्या कर दी
शनिवार को 5:30 बजे नील जोजो कलुंगा आया था और दोनों से ट्रेन लाइन के पास मिला था. लेकिन फुलमनी होरो और तुरलीन वहां से भाग गयीं. उसी दिन 6:00 बजे तुरलीन अपने बच्चों के पास पुरनापानी चली गयी थी. अगले दिन जब आरोपी फुलमनी होरो ने नील जोजो को उसके किराये के मकान के पास बैठा देखा, तो वह डर गयी और इसकी सूचना अपने चाचा अरबिंद सुरीन को दी. उसी दिन नील जोजो नशे की हालत में उसके कमरे में आया और उसे जान से मारने की धमकी दी. उनके पड़ोसियों निर्मल टोपो (19), शुनिला मुंडा (27), बखा उर्फ मानसिद मुंडा (25) और अरबिंद सुरीन (42) ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. बाद में अरविंद सुरीन शराब लेकर आया और सभी महावीर डंपिंग यार्ड जियाबहाल के पीछे एक पेड़ के पास जमा हुए और नशा किया. बाद में पारिवारिक विवाद को लेकर उनके बीच बहस हो गयी. जिससे नील जोजो नियंत्रण से बाहर हो गया और आरोपी फुलमनी होरो ने मानसिद मुंडा और अरबिंद सुरीन के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया. निर्मल टोपनो और शुनिला मुंडा ने पास ही पड़े पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. बाद में सभी मौके से फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है