28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी के गैर-कार्यपालकों के लिए नया निवारक सतर्कता कार्यक्रम ‘सजग’ प्रारंभ

Rourkela News: आरएसपी ने सजग कार्यक्रम प्रारंभ किया है. इसमें दैनिक कार्यों में निष्ठा व सतर्कता के महत्व की जानकारी दी गयी.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सतर्कता विभाग ने प्लांट के गैर-कार्यपलाकों के लिए एक नया निवारक सतर्कता कार्यक्रम ‘सजग’ शुरू किया है. इस पहल का पहला सत्र 24 मई को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता) सुब्रत प्रहराज और एसीवीओ, आरएसपी और मुख्य महा प्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास) पीके साहू उपस्थित थे. एक दिवसीय कार्यक्रम में आरएसपी के विभिन्न विभागों के 70 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया.

पारदर्शी और जवाबदेह कार्यस्थल संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री प्रहराज ने दिन-प्रतिदिन के कार्यों में निष्ठा और सतर्कता के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निवारक सतर्कता केवल कुछ लोगों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है, जिसकी शुरुआत प्रत्येक व्यक्ति के जागरूक, सतर्क और नैतिक प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्ध होने से होती है. पीके साहू ने इस पहल की सराहना की और पारदर्शी और जवाबदेह कार्यस्थल संस्कृति को बढ़ावा देने में प्रशिक्षण और जागरूकता की भूमिका को रेखांकित किया. ‘सजग’ कार्यक्रम में कई केंद्रित सत्रों की श्रृंखला शामिल थी, जिसमें गैर-कार्यपलाक संवर्ग से जुड़े सतर्कता से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को संबोधित किया गया. चर्चाओं में सतर्कता और एबीएमएस का अवलोकन, कार्यस्थल में नैतिक मूल्य और निष्ठा, प्रासंगिक स्थायी आदेश और आरडीए (अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नियम) कार्यवाही, केस स्टडी प्रस्तुतियां और गैर-कार्यपालक कार्यकारियों से जुड़ी सतर्कता जांच पर चर्चा, उत्पादन और संचालन, नमूनाकरण, परीक्षण और निरीक्षण, स्टोर और गोदाम, वजन और प्रेषण, विक्रेता बिल प्रबंधन और कार्मिक मामलों जैसे प्रमुख परिचालन क्षेत्रों में सतर्कता मुद्दे, अनुबंध निष्पादन में क्या करें और क्या न करें शामिल थे. गहन समझ के लिए प्रत्येक विषय पर इंटरैक्टिव सत्रों और वास्तविक जीवन के केस अध्ययनों के माध्यम से विस्तार से चर्चा की गयी.

प्रतिभागियों को सतर्कता शपथ दिलायी गयी

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सतर्कता शपथ भी दिलायी गयी. महा प्रबंधक (सतर्कता) एमके अग्रवाल और महा प्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास) एच पति ने कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता की और प्रतिभागियों के साथ बातचीत की. सहायक महा प्रबंधक (सतर्कता) एके बिस्वाल, प्रबंधक (सतर्कता) एमके सिंह और उप प्रबंधक (सतर्कता) पीके सरकार ने कार्यशाला के विभिन्न सत्रों का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel