Rourkela News: बिरमित्रपुर में जगन्नथ मंदिर के पास शनिवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. दिन के 12:40 बजे हुई इस दुर्घटना में मालगाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये. यह मालगाड़ी बीएसएल कंपनी से डोलोमाइट लेकर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र जा रही थी. जहां यह दुर्घटना हुई, वह काफी व्यस्त इलाका है. लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में जान-माल की हानि नहीं हुई.
बीएसएल और रेलवे के अधिकारियों ने की जांच
दुर्घटना की सूचना पर बीएसएल कंपनी और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. आशंका जतायी जा रही है कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी धंसने से यह दुर्घटना हुई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका था. बताया जा रहा है कि बीएसएल कंपनी से प्रतिदिन मालवाहक ट्रेनों के जरिये विभिन्न स्थानों पर डोलोमाइट भेजा जाता है. यह पहली बार है जब बिरमित्रपुर में इस तरह की दुर्घटना हुई है.
जहां हादसा हुआ, वहां पटरी के किनारे हैं कई घर
जिस जगह पर मालगाड़ी बेपटरी हुई, वहां पटरी के किनारे कई घर बने हुए थे. अगर मालगाड़ी बेपटरी होकर इन घरों को चपेट में ले लेती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे की पटरियों के किनारे किन परिस्थितियों में घर बने और रेलवे की नजर इन पर क्यों नही पड़ी, इस पर भी अब चर्चा शुरू हो चुकी है. बीएसएल कंपनी के एक अधिकारी एनसी जेना ने इस संबंध में कहा कि मालगाड़ी बीएसएल कंपनी की साइडिंग से डोलोमाइट लेकर करीब 12:00 बजे निकली थी. वहीं 12:40 बजे जगन्नाथ मंदिर के पास इसके बेपटरी होने की सूचना मिली.रेलवे ने घरों व दुकानों को हटाने के लिए एक जुलाई को दिया था नोटिस
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि जहां यह दुर्घटना हुई, वहां पटरी के किनारे से दुकानें और घर हटाने के लिए रेलवे ने एक जुलाई को नोटिस जारी किया है. यहां ट्रैक की मरम्मत की जानी है तथा बिजली की आपूर्ति के लिए खंभे लगाने हैं. गांधी रोड ट्रैक से लेकर ऊपर मार्केट तक दुकानदारों को नोटिस दिया गया है.साउथ बिहार एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, एसी कोच का शीशा टूटा
राजगांगपुर और सोनाखान के बीच साउथ बिहार एक्सप्रेस पर शनिवार की दोपहर पथराव किया गया. इस घटना में ट्रेन की एक एसी कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आयी. जानकारी के अनुसार, पथराव की घटना ट्रेन नंबर-13288 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस में उस समय हुई, जब यह राजगांगपुर और सोनाखान के बीच से गुजर रही थी. घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. पथराव की घटना के बाद रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दें. रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की घटना की जांच कर कार्रवाई करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है