28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: पदोन्नति आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिबिंब : आलोक वर्मा

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र के कुल नौ कर्मचारियों को पदोन्नति मिली है. संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों से कहा कि पदोन्नति सिर्फ एक पदवी नहीं है, यह आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिबिंब है. मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में नव पदोन्नत मुख्य महा प्रबंधकों को श्री वर्मा ने पदोन्नति आदेश प्रदान किया. नव पदोन्नत वरिष्ठ अधिकारियों को बधाई देते हुए निदेशक प्रभारी ने आगे कहा कि मुख्य महा प्रबंधक का पद कंपनी के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है, जहां कार्य को क्रियान्वित करना बहुत जरूरी है. अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को बधाई दी और संगठन में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

मिठाई के डिब्बे और पदोन्नति आदेश के साथ एक स्व-हस्ताक्षरित पुस्तक भी भेंट की

निदेशक प्रभारी ने मुख्य महा प्रबंधक को प्रेरित करने के लिए मिठाई के डिब्बे और पदोन्नति आदेश के साथ एक स्व-हस्ताक्षरित पुस्तक भी भेंट की. अधिकारियों ने इस अवसर पर अपने विचार भी साझा किये. उल्लेखनीय है कि, संयंत्र के नौ महा प्रबंधकों को मुख्य महा प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है. उन्होंने अपने जीवनसाथी के साथ पदोन्नति आदेश प्राप्त किया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बीआर पलई, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियेाजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जयंत कुमार आचार्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इन्हें मिली है पदोन्नति

मुख्य महा प्रबंधक (आयरन एवं सिंटर) डॉ तापस रंजन मोहती का पदस्थापन सीइटी, रांची में हुआ है, मुख्य महा प्रबंधक (एसएमएस-2) एमजी श्रीकांत, मुख्य महा प्रबंधक (सीसी-वर्क्स) आलोक कुमार बेहेरा, मुख्य महा प्रबंधक (परियोजनाएं-वाणिज्यिक) अश्विनी कुमार साहू, मुख्य महा प्रबंधक (सिंटर प्लांट) शेखर नारायण, मुख्य महा प्रबंधक (नगर सेवा एवं सीएसआर) टीजी कनेकर, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) दिलीप कुमार साहू, मुख्य महा प्रबंधक (रिफ्रेक्ट्रीज एवं एलडीबीपी) सुधांशु शेखर पंडा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ प्रतिभा षडंगी शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि डॉ प्रतिभा षडंगी आरएसपी की प्रथम महिला डॉक्टर हैं, जो मुख्य महाप्रबंधक बनी हैं. पदोन्नत अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त की और आश्वासन दिया कि वे इस्पात संयंत्र के निष्पादन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उप प्रबंधक (मानव संसाधन-ओडी) सिंपी पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ओडी) एस बड़पंडा ने समग्र कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel