Sambalpur News: बरगढ़ जिले के अग्रणी स्वयंसेवी संगठन निष्ठा परिवार की ओर से 01 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक आयोजित 51 दिवसीय रेड ड्रॉप अल्ट्रा मैराथन का समापन समारोह स्थानीय बीजू पटनायक टाउन हाल में आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि बरगढ़ विधायक अश्विनी षड़ंगी, विशिष्ट अतिथि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के कृष्ण कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि बरगढ़ एडीएम मधुछंदा साहू, बरगढ़ के ब्लड बैंक अधिकारी सुशांत कर, डीपीएम गिरिजा शंकर मिश्र ने इसमें योगदान कर रक्तदान के प्रति जनता को जागरूक करने में निष्ठा परिवार की भूमिका की सराहना की.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के कृष्ण कुमार गुप्ता ने की प्रशंसा
निष्ठा परिवार के उपाध्यक्ष मदन मोहन दाश के संचालन तथा अध्यक्ष रक्षपाल साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निष्ठा के सचिव लोकनाथ साहू ने विवरण पाठ एवं विशेष सलाहकार अश्विनी त्रिपाठी ने बैठक का उद्देश्य ज्ञापन किया. सभा के आरंभ में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के कृष्ण कुमार गुप्ता ने निष्ठा परिवार की प्रशंसा की. साथ ही 51 दिन में 2772 यूनिट रक्त एकत्र करने के लिए निष्ठा परिवार को इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त किये जाने की घोषणा की. इससे पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.
सहयोगी संस्थाओं को किया गया सम्मानित
सलाहकार सची पंडा के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में निष्ठा परिवार ने प्रत्येक सहयोगी संस्था को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया. बरगढ़ रक्तभंडार की ओर से निष्ठा परिवार को सम्मानित किये जाने पर निष्ठा की ओर से बरगढ़, बुर्ला, संबलपुर और पद्मपुर रक्तभंडार समेत निष्ठा महिला सदस्याें की माताओं को भी सम्मानित कर एक अनूठी परंपरा की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर बरगढ़ के अग्रणी संगठन संकल्प परिवार, पश्चिम ओडिशा युवा मंच, सेवा फाउंडेशन, आनंद सेवा सदन, कोशल डिफेंस एकेडमी, बरगढ़ फिजिकल एकेडमी, ईगल सोशल ग्रुप, दृष्टि और संबलपुर के संबल, परिचय, शिक्षा, पद्मपुर के सहजोग अनुष्ठान, कोशल संग्रामी अर्पण कुमार दास नायक, रमणी दत्ता ने योगदान कर निष्ठा परिवार की प्रशंसा की. अंत में सचिव लोकनाथ साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
शिविर में 32 यूनिट रक्त हुआ संग्रह
सैन डांस अकादमी के छात्रों द्वारा संबलपुरी नृत्य प्रदर्शन के साथ समारोह समाप्त हुआ. इससे पूर्व बरगढ़ राम मंदिर में सरधा पाली की नलिनी और गुणनिधि सूना की छोटी बिटिया गीतांशी के अन्न प्रासन्न के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें बरगढ़ ब्लड बैंक द्वारा कुल 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. तुषार कांत मिश्रा, निष्ठा परिवार के दयानिधि षडंगी और जय मंगल प्रधान ने शिविर का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है