Rourkela News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए एनआइटी राउरकेला ने शनिवार शाम कैंडल मार्च निकाला. छात्र गतिविधि केंद्र (एसएसी) में विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी एकत्रित हुए और अपनी एकजुटता व्यक्त की तथा इस विनाशकारी घटना में मारे गये निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:45 बजे हुई और आतंकवाद के शिकार लोगों के सम्मान में दो मिनट मौन रखा गया.
पहलगाम में हुई घटना से हम बहुत दुखी हैं : एनआइटी निदेशक
निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना से हम बहुत दुखी हैं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गयी. हिंसा के ऐसे बेतुके कृत्य हमारी मानवता की नींव को हिला देते हैं. मैं एनआइटी राउरकेला की ओर से उन परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अकल्पनीय क्षति झेली है. हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं. प्रो रोहन धीमान (रजिस्ट्रार) और प्रो निरंजन पांडा (डीन, छात्र मामले) भी सभा में शामिल हुए और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपना दुख साझा किया. कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रो राजीव पंडा (अध्यक्ष, छात्र गतिविधि केंद्र, एनआइटीआर) ने सभी का धन्यवाद किया.
आमबगान गुंडिचा मंदिर के निकट हुई श्रद्धांजलि सभा
पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में रविवार की शाम रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती के नेतृत्व में आमबगान स्थित गुंडिचा मंदिर के निकट एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. बाद में विधायक तांती के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मोमबत्ती जुलूस निकाला और इस्पात मार्केट के पास स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचे. इस श्रद्धांजलि सभा एवं मोमबत्ती जुलूस में पतंजलि योग समिति, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ भाजपा नेता धीरेन सेनापति, लतिका पटनायक, अजय कंसारी एवं कई अन्य नेता, कार्यकर्ता व शहर के लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है