Rouekela News: प्लास्टिक के उपयोग के दुष्प्रभावों और इसे रोकने के लिए सभी द्वारा अपनाए जा सकने वाले उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को एनआइटी राउरकेला द्वारा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राउरकेला के सहयोग से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली एनआइटी राउरकेला के मुख्य भवन से शुरू की गयी.
एनआइटी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपनाये गये कदमों पर प्रकाश डाला
एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमा महेश्वर राव और अतिरिक्त मुख्य पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार मल्लिक ने रैली को हरी झंडी दिखायी. डॉ राव ने रैली के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्लास्टिक प्रदूषण के खतरनाक स्तर, विशेष रूप से एकल उपयोग प्लास्टिक और इसके प्रभावों और सार्वजनिक उदासीनता के बारे में चिंता व्यक्त की. उन्होंने एनआइटी राउरकेला परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपनाये गये कदमों पर भी प्रकाश डाला. प्रो एचबी साहू (डीन, पूर्व छात्र, उद्योग और अंतरराष्ट्रीय संबंध), प्रो प्रदीप सरकार (डीन, योजना और विकास), प्रो अनिल कुमार सिंह (प्रमुख, सुरक्षा) , एसपीसीबी के उप इंजीनियर विजय कुमार भोई, रमानी रंजन दास, चंद्रशेखर चौहान, रजत कुमार सेठी, सहायक पर्यावरण इंजीनियर प्रीतम कुमार पति, सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक सौम्य रंजन प्रधान और प्रज्ञान ज्योति सेनापति, एनआइटी राउरकेला के संकाय, कर्मचारी और छात्र और कुछ अन्य स्वयंसेवकों ने रैली में भाग लिया.
साप्ताहिक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया
रैली विश्व पर्यावरण दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक हिस्सा थी. प्रतिभागियों ने समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए बैनर और तख्तियां ले रखी थीं. रैली के साथ-साथ परिसर में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है