25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News : ओडिशा : 12वीं की परीक्षा में 87.50 प्रतिशत छात्र, 83.20 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण

3.91 लाख छात्रों ने दी थी सीएचएसइ की परीक्षा, 82.77 प्रतिशत हुए सफल

Bhubaneswar News :

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसइ) ओडिशा की ओर से आयोजित प्लस टू (इंटरमीडिएट) परीक्षाओं के परिणाम बुधवार शाम घोषित कर दिये गये हैं. परिणामों की घोषणा राजधानी स्थित सीएचइसइ मुख्यालय में स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने की. इस वर्ष कुल 3.91 लाख छात्रों ने प्लस टू की परीक्षा दी थी, जिनमें से 3.16 लाख (82.77 प्रतिशत) छात्र-छात्राएं सफल घोषित किये गये. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 2.43 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1.96 लाख (80.51%) छात्र सफल हुए. इसी तरह साइंस में1.13 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 99,724 (87.50%) छात्रों ने सफलता प्राप्त की. कॉमर्स स्ट्रीम में 25,108 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 20,892 (83.20%) सफल हुए. वोकेशनल स्टडीज में 5,572 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और 3,375 (60.57%) छात्रों ने परीक्षा पास की. सीएचएसइ के अधिकारियों ने बताया कि छात्र डिजीलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, वे अपने संस्थानों से भी 30 दिनों के भीतर मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.

प्लस -2 की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्लस-2 की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं व्यवसायिक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. परीक्षा परिणाम चाहे जो भी हो, सभी को सकारात्मक और मजबूत मनोबल के साथ आगे बढ़ना चाहिए. जो छात्र अपेक्षित परिणाम नहीं पा सके हैं, उन्हें कहना चाहता हूं कि यह जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं है. आने वाले दिन हमें और भी कई परीक्षाओं का सामना करना होगा. जीवन की परीक्षा में सफलता ही वास्तविक सफलता है. आत्मविश्वास के साथ मेहनत करें और अपने माता-पिता एवं देश का नाम रौशन करें. मैं आने वाले भविष्य में सभी छात्रों की प्रगति और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel