26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: कांग्रेस व वामपंथी दलों के ओडिशा बंद का शहर में दिखा मिला-जुला असर

Rourkela News: कांग्रेस की ओर से आहूत 12 घंटे के बंद के दौरान दुकानों में ताला लटका रहा. स्कूल-कॉलेज नहीं खुले. वेदव्यास में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया.

Rourkela News: बालेश्वर के फकीर मोहन कालेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा सौम्यश्री बिसी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस व वामपंथी दलों ने गुरुवार को ओडिशा बंद का आह्वान किया था. इस बंद का राउरकेला में मिला-जुला असर दिखा. सुबह छह से शाम छह बजे तक 12 घंटों के ओडिशा बंद के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी और वामपंथी दलों के संयुक्त आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राउरकेला में विभिन्न स्थानों पर शांतिपूर्ण बंद का आयोजन किया.

कांग्रेस व वामपंथी दलों के नेताओं ने सड़क जाम किया

कांग्रेस व वामपंथी दलों के नेताओं ने बिरसा चौक, आंबेडकर चौक, पानपोष आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सरकार विरोधी नारे लगाकर वाहनों को रोका. राउरकेला जिला कांग्रेस संयोजक ज्ञानेंद्र दास के नेतृत्व में बिरसा चौक पर सड़क जाम किया गया. इसके बाद कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीआइ-एम कार्यकर्ता और नेता राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा बंद का समर्थन किया. शहर के मुख्य मार्ग की सभी दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद रहे. इस बंद में कांग्रेस पार्टी के संयोजक ज्ञानेंद्र दास के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष रवि राय, गणेश प्रधान, साबिर हुसैन, प्रबोध दास, संतोष बिस्वाल, निहार दास, विनोद राउत, इश्तेदार मोहम्मद, नचिकेता महापात्र, सुनीता तिर्की, रंजीता मल्लिक, सुनील पटनायक, रमेश गुप्ता, सामल, रघुनाथ दास, भीम महतो, सूर्यकांत बारिक, शिबू दीप, प्रफुल्ल प्रधान, आशीष मोहंती, शिबू दीप, सूयकांति बारिक, दिवाकर दीप, वनमाली विशोई, रतिकांत मल्लिक, इजाज अख्तर समेत माकपा के राजकिशोर प्रधान, विमान माइती, श्रीमंत बेहरा, सुरेंद्र दास, बीपी महापात्र, विश्वजीत माझी, प्रभात मोहंती, लक्ष्मीधर नायक और सीपीआइ के प्रदोष मोहंती, अनुपम दत्त और अयूब जोजो ने बंद का नेतृत्व किया. माकपा नेता जहांगीर अली, ययाति केसरी समेत अन्य नेताओं की ओर से वेदव्यास चौक पर सड़क जाम किया गया.

सड़कों पर केवल मो बस दौड़ती नजर आयी

इस बंद को लेकर शहर में सभी पेट्राेल पंप बंद रहे. इसके अलावा कई स्थानों पर स्कूल-कॉलेज भी बंद रहे. मुख्य मार्ग की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर केवल मो बस ही दौड़ती नजर आयी. जबकि चार पहिया वाहनों से लेकर अन्य भारी वाहनों की आवाजाही कम रही. सड़क पर इक्का-दुक्का दोपहिया वाहन ही दौड़ते नजर आये. हालांकि उदितनगर अंचल में कुछ निजी बैंक, पोस्ट ऑफिस व अन्य कुछ सरकारी कार्यालय खुले रहने से बंद समर्थकाें की ओर से वहां जाकर बंद कराया गया. लेकिन इस्पातांचल के अधिकतर सेक्टरों में इस बंद का कोई खास असर नहीं देखा गया. यहां पर किराना दुकान से लेकर अन्य दुकानें भी सुबह के समय खुली नजर आयीं.

लाठीकटा में ओडिशा बंद रहा बेअसर

लाठीकटा में कांग्रेस व वामपंथी दलों के आह्वान पर गुरुवार काे आहूत ओडिशा बंद बेअसर रहा. इस दौरान दुकान, बाजार और सरकारी कार्यालय खुले रहे. सुइडीही में पेट्रोल पंप भी खुला रहा. इसी तरह सरकारी कार्यालय, ब्लॉक और तहसील कार्यालय खुले रहे, लेकिन वहां पर लोग नहीं पहुंचे. इसे लेकर जब कांग्रेस कमेटी के एक सदस्य से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वहां संगठन कमजोर है और वहां के लोग इसके बारे में जागरूक नहीं हैं.

माकपा ने दुकान-बाजार बंद कराया

दक्षिण राउरकेला क्षेत्र में गुरुवार को माकपा की ओर से दुकान-बाजार बंद कराया गया. माकपा रघुनाथपाली क्षेत्रीय कमेटी ने बाइक रैली निकालकर देवगांव, जलदा, आइडीएल, काली मंदिर अंचल, बालीजोड़ी, मॉडर्न इंडिया, लोकनाथ मार्केट में दुकानों, डाकघरों, बैंकों, स्कूलों, कॉलेजों को बंद कराया. इसमें हृदयानंद यादव, एस बेहरा, अरु दास, विनय बेहुरा, शकुंतला महाकुड़, वीवी गिरि, सुभाष वर्धन, रत्नाकर लेंका और संगठन के अन्य लोग शामिल थे.

बंडामुंडा. दुकानों में लटके रहे ताले, स्कूल-कॉलेजों को कराया बंद

कांग्रेस के ओडिशा बंद का बंडामुंडा में मिलाजुला असर दिखा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही डी केबिन चौक, डी सेक्टर मुख्य सड़क, सी सेक्टर, बी सेक्टर और ए सेक्टर से लेकर डीजल चौक तक की दुकानों को बंद कराया. अंचल के बाजार बंद रहे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्कूल और बंडामुंडा कास्ट कॉलेज भी बंद कराया. कांग्रेस के सूदन तांती और सुनील सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग हमारे विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बंद का आह्वान मृत छात्रा को न्याय दिलाने के लिए किया गया है. मौके पर कांग्रेस के मोहम्मद इरफान, राजेंद्र शर्मा, जग्गा पंडा, अनिल पात्रो, राजू, तरुण सिखा, पीतांबर पंडा, अजय शाह, उमा राव, कुमार तीव, नारायण तांती, दुर्गा यादव, मंटू दास समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel