Bhubaneswar News: ओडिशा के आवास और शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्ण चंद्र महापात्र ने नयी दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान ओडिशा से जुड़े रेलवे के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी, खासकर मयूरभंज जिले से संबंधित समस्याओं पर फोकस किया गया.
बांगरीपोसी-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पुरानी समय सारिणी बहाल करने की मांग
डॉ महापात्र ने यात्रियों के लिए अहमियत को देखते हुए बांगरीपोसी-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पुरानी समय सारणी को बहाल करने की मांग की. इस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस अनुरोध पर उचित विचार किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, डॉ महापात्र ने बारीपादा रेलवे बाइपास परियोजना के शीघ्र कार्यान्वयन का आग्रह किया, जिससे बारीपदा नगर के विकास और जाम से मुक्ति में मदद मिलेगी. श्री महापात्र ने श्री वैष्णव के सकारात्मक और सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना करते हुए ओडिशा में रेलवे सेवाओं और अवसंरचना से संबंधित सार्वजनिक मुद्दों को सुलझाने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में सुगम यातायात सुनिश्चित करने की मांग
झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में निर्माण का कार्य चलने से स्टेशन परिसर में ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है. खासकर स्टेशन में पार्किंग स्थल निर्धारित नहीं होने के कारण यहां आनेवाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मुद्दे को प्रभात खबर में भी प्रमुखता से स्थान देकर समाचार प्रकाशित किया जाता रहा है. इस असुविधा को दूर करने के लिए झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी व जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने दिल्ली जाकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बुधवार को मुलाकात की. इस मुलाकात में झारसुगुड़ा स्टेशन में आने-जाने के लिए सड़क यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा पार्किंग स्थल की स्थापना को लेकर उनका ध्यान आकर्षित कराया गया है. जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री ने भी प्रभावी पहल का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है