Rourkela News: ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओड्राफ) और जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न हाइस्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं और युवाओं को तैराकी और जीवन रक्षक कौशल सिखाने का कार्यक्रम शुक्रवार से बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में शुरू किया गया. अतिरिक्त जिलापाल और राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया.
शहर के आसपास की नदियों में हालिया हुए हादसों के बाद प्रशासन ने की पहल
श्री कुलकर्णी ने इस अवसर पर कहा कि राउरकेला के पास नदी में किशोर और युवा नहाने या टहलने जाते समय दुर्घटना के कारण नदी में डूब रहे हैं. इससे बचने के लिए युवाओं को तैराकी और डूब रहे किसी व्यक्ति को तुरंत बचाने का प्रशिक्षण देना जरूरी है. यह प्रशिक्षण स्वयं के साथ-साथ दूसरों की कीमती जान बचा सकेगा. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक बैच में 30 युवा भाग लेंगे. आज के कार्यक्रम में उप निदेशक खेल सुष्मिता दत्त, पानपोष की डिप्टी सब कलेक्टर अर्पिता मोहंती, डिप्टी कलेक्टर (आपातकाल) सलमा माझी, जिला परियोजना अधिकारी सुजाता तिर्की (ओएसडीएमए) तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राउरकेला सीमा फातिमा एक्का उपस्थित थीं.
कलिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन का ग्रीष्मकालीन खेल शिविर संपन्न
कलिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन राउरकेला की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया है. 40 दिनों तक चले इस शिविर में 255 लड़के-लड़कियों को 41 कोच ने फुटबॉल और कबड्डी का प्रशिक्षण दिया. इसमें सभी कोच ने नि:शुल्क सेवा दी. विधायक शारदा नायक ने खेल शिविर के आयोजन में पूरा सहयोग दिया. शुक्रवार को उदितनगर खेल मैदान में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योगपति इंजीनियर डीआर पटनायक व विधायक शारदा प्रसाद नायक ने शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर बच्चों ने कोचिंग में मिले टिप्स के अनुसार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया. अन्य अतिथि में प्रमोद प्रधान, मलय मंडल, नरेश अग्रवाल, बुलु मोहंती, किशन अग्रवाल शामिल थे. फेडरेशन के संजय बबूटा की देखरेख में आयोजित शिविर में जिस तरह से बच्चों को प्रशिक्षित किया गया, इसकी प्रशंसा अतिथियों की ओर से की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है