Rourkela News : उदितनगर पुलिस की टीम ने पहली अप्रैल की सुबह 21.22 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. हालांकि उसका सहयोगी फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी से गांजा जब्त करने के साथ एक कार व दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह उदितनगर पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक कार की जांच करने के दौरान पता चला कि इस कार में गांजा की खेप ली जा रही थी. जिससे इस मामले में बौध जिला के कांटामाल गांव के संजीव भेसरा (26) को पकड़ा गया. जबकि उसका सहयोगी इसी जिले के तिलेइमाल गांव का निवासी रवि राणा फरार हो गया. पूछताछ में पता चला कि वे लोग उदितनगर के मालगोदाम निवासी प्रमोद श्रीवास्तव उर्फ गोजा के पास यह माल बेचने जा रहे थे. इस आरोपी को बसंती कालोनी पॉलीटेक्नीक काॅलेज चौक के पास वाहनों की जांच के दौरान पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है