24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का फरमान, घर-घर जाकर दी जा रही नोटिस

रेलवे की ओर से गत 29 मार्च को नोटिस जारी किया गया था. जिसमें सात दिनों में रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था.

Rourkela News : दक्षिणपूर्व रेलवे के चक्रधपुर मंडल की ओर से राउरकेला में चल रही रेलवे की विकास परियोजनाओं को लेकर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने को लेकर फरमान जारी करने के साथ ज्यों ज्यों नोटिस की अवधि खत्म होती जा रही है, त्यों- त्यों संबद्ध बस्तियों में जाकर लोगों काे अपने अतिक्रमण हटाने को लेकर ताकीद की जा रही है. अन्यथा रेलवे की ओर से स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही है. इसी कड़ी में राउरकेला स्टेशन के बंडामुंडा छोर की ओर ओवरब्रिज के पास भी रेलवे की ओर से नयी रेल लाइन बिछाने के साथ नया फ्लाइओवर बनाने की योजना को लेकर राउरकेला आइओडब्ल्यू टीएस शतपथी की ओर से जानकारी दी गयी. साथ ही यहां पर रेलवे की ओर से काम भी शुरू कर दिया गया है. साथ ही यहां की दो बस्तियों रहमतनगर व शिवशंकर नगर को हटाने को लेकर रेलवे की ओर से गत 29 मार्च को नोटिस जारी किया गया था. जिसमें सात दिनों में रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. वहीं अब वर्तमान नोटिस की अवधि में दो दिन का ही समय बचने से बुधवार को पुन: रेलवे की टीम ने सुरक्षा बलों के साथ वहां पहुंचकर अतिक्रमण हटाने को लेकर पुन: ताकीद की. यह नोटिस असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, राउरकेला की ओर से गत 29 मार्च, 2025 को जारी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel